रामलला की 15 फीट उंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण
इस बार की शोभायात्रा में डेढ दर्जन से अधिक झांकियां
* परसों राममय हो जाएगी अंबानगरी
* विहिंप, बजरंग दल अमरावती महानगर का आयोजन
अमरावती/दि.15– विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अमरावती महानगर द्वारा परसों 17 अप्रैल को आयोजित श्रीराम नवमी शोभायात्रा में निश्चित ही इस बार भक्तों का उत्साह दोगुना, कई गुना होगा. अनेकानेक सजीव तथा सामाजिक संदेश देती झांकियों के साथ धूमधाम, गाजे-बाजे से बालाजी प्लॉट सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा प्रारंभ होगी. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष, प्रसिद्ध उद्यमी रोहित देशमुख ने दी. उनके साथ समिति के पदाधिकारी और विहिंप एवं बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह से उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि, शोभायात्रा को भव्य-दिव्य बनाने गत महीनेभर से तैयारियां अंतिम चरण में है. इस बार जुलूस का आकर्षण 15 फीट की रामलला की मूर्ति रहेगी. यह अयोध्या में गत 22 जनवरी को स्थापित मूर्ति समान है.
* शेंडे और सोनवाल यजमान
बालाजी प्लॉट में दोपहर 4.30 बजे राम दरबार की पूजा मुख्य यजमान संध्या व विजयराव सोनवाल एवं पूनम व संदीपराव शेंडे करेंगे. परम पूज्य संत-महंत के मार्गदर्शन व आशीर्वाद ग्रहण कर शोभायात्रा 5.30 बजे मंगलारंभ करेगी. जिसमें अनेक झांकियों के साथ रामरथ, ढोल-ताशा पथक, संदल, वारकरी दिंडी, बैंजो, महापुरुषों की झांकियां जैसे शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज तथा साहसी खेल, पुणे का नामांकित साउंड, हरिपाठ मंडल प्रमुख आकर्षण रहेगा.
* 300 बजरंगी, 100 दुर्गा
शोभायात्रा बालाजी प्लॉट से मंगलारंभ कर राजापेठ, गद्रे चौक, राजकमल, शाम, जयस्तंभ, सरोज, जवाहर गेट, गांधी चौक होते हुए वकील लाइन के श्री गजानन महाराज मंदिर में पहुंचेगी. वहां महाआरती के साथ परिपूर्ण होगी. शोभायात्रा में सुरक्षा के लिए 300 बजरंगी और दुर्गावाहिनी की 100 दुर्गा तैनात होगी.
* संपूर्ण शहर भगवामय, पताकाएं व बैनर
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कारण राम भक्तों में असाधारण उत्साह, उल्लास है. उसी प्रकार ‘हमने वचन निभाया है, मंदिर वहीं बनाया है’ का घोष दिया गया है. शोभायात्रा के स्वागत हेतु जगह-जगह रंगोली उकेरी जाएगी. पुष्पवृष्टि होगी. संपूर्ण अंबानगरी को केसरिया परचम, पताका और बैनर से सजाया जा रहा है. समिति ने लोगों से भी भव्य-दिव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सहभागी होने का आवाहन किया है. पत्रकार परिषद में निर्मल बजाज, अनिल साहू, त्रिदेव डेंडवाल, सिद्धू सोलंके, अनिल शर्मा, चेतन वाटणकर, विजय खडसे, आकाश पाली आदि की उपस्थिति रही.
* यह है आकर्षण
सामाजिक संदेश देती झांकियां, पुणे का माउली डीजे, उज्जैन का झांझ पथक, रामलला की 15 फीट उंची भव्य प्रतिमा, सुरक्षा टोली, ढोल-ताशा पथक, छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज की झांकियां.
* प्रथम पुरस्कार 11 हजार का
समिति ने झांकी सज्जा स्पर्धा रखी है. जिसमें प्रथम पुरस्कार राजेंद्र नांगलिया द्वारा 11111 रुपए, द्वितीय हरीश अनिल साहू द्वारा 7101 रुपए, राजोपाध्ये परिवार द्वारा 5001, हनुमान सेठ अग्रवाल द्वारा 3500 का चतुर्थ पुरस्कार, रवि भूषण जायस्वाल द्वारा 3100 और आनंदराव दातेराव द्वारा 1001 के प्रोत्साहन पुरस्कार रखे गये हैं.
* समिति में मान्यवरों को जिम्मेदारी
श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति में अध्यक्ष रोहित देशमुख, कार्याध्यक्ष नानकराम नेभनानी, स्वागताध्यक्ष शैलेश वानखडे, एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष निशा सोनारे, प्रकाश विश्वकर्मा, विनोद वैद्य, अमर लुल्ला, सचिव अनिल साहू, सहसचिव वैशाली जाधव, सुनील जवादे, कोषाध्यक्ष प्रा. राजीव देशमुख, सहकोषाध्यक्ष बालासाहब वानखडे, संयोजक विजय खडसे, सहसंयोजक अक्षय निनावे, गुरुदयाल सिंह, गायत्री नीलगिरे, मुख्य संरक्षक डॉ. सुरेश चिकटे, चंद्रकुमार जाजोदिया, कार्यकारिणी सदस्य शंकर ओटवानी, रुपम बाबा, गोपाल चांडक, प्रा. डॉ. राजेश श्रीवास आदि का समावेश है.