अमरावती

बेमियादी आंदोलन के 15 वें दिन

आशा वर्कर्स का तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री, स्वास्थमंत्री तहसीलदार के मार्फत सीटू ने दिया निवेदन
नांदगाव खंडेश्वर/दि.23– तहसील कार्यालय पर आशा वर्कर्स संगठन सीटू नांदगांव खंडेश्वर तालुका की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के 15 वें दिन प्रदर्शन कर निवेदन सौंपा गया. महाराष्ट्र राज्य आशा वर्कर्स व गटप्रवर्तक कर्मचारी कृति समिती की ओर से प्रलंबित मांगो को लेकर 18 अक्टुबर से राज्यव्यापी बेमूदत हडताल शुरू है.

बुधवार को आंदोलन के 15वें दिन होने के बावजूद राज्य सरकार आशा वर्कर्स की मांगो को मंजूर करने तैयार नहीं है. राज्य के ग्रामीण भागों में स्वास्थ व्यवस्था पुरी तरह डगमगा गयी है. आशा वर्कर्स सभी स्वास्थ केंद्र टिकाकरण हो या गर्भवती महिला की गंभीर स्थिती हो. ऐसे अनेक काम करने के बावजूद भी शासन का ध्यान नहीं है. जिसके चलते सभी निती के विरुध्द आशा वर्कर्स में तीव्र असंतोष दिखाई दे रहा है. यह लडाई आगे भी जारी रहेगी. यह भूमिका निभाते हुए तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. निवेदन देते समय जिलाध्यक्ष सुभाष पांडे, श्याम शिंदे, राजेंद्र भांबोरे, अशोक केसरकर, किशोर शिंदे, आशा वर्कर्स, सुनिता भगत, चैताली कस्तुरे, मनीषा गेडाम, दिपाली कोपरकर, प्रीती जकवार, वंदना महल्ले, नंदा साठे, वैशाली बसवनाथे, रीना शेंडे, वर्षा इंगोले, सुलोचना जैतवार, रंजना जाधव, अरुणा वासनिक, सुजाता कांबले, शारदा अंबाडरे, कविता वाघमारे, करुणा शेंडे, मीना लाड, शोभा तातोड, प्रतिभा तिडके, उज्वला सावदे, प्रमिला रंगारी, रेखा काजे,रत्नमाला विवाडे सहित आशा वर्कर्स सहभागी थे.

Related Articles

Back to top button