-
शहर व परिक्षेत्र में संभालेंगे जिम्मेदारी
अमरावती/दि. २८ – पिछले दो माह से पुलिस विभाग में अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले के साथ ही पदोन्नति का भी दौर शुरु था. शहर पुलिस मुख्यालय समेत विभिन्न १० पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत एएसआई की पदोन्नति करते उन्हें पीएसआई बनाया गया है. पीएसआई बनने के बाद वे जल्द ही संबंधित पुलिस थाने व विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
विगत लंबे समय से पदोन्नति की सूची को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. वर्ष २०१३ में ली गई विभागीय अर्हता परीक्षा उत्तिर्ण हुए कर्मचारियों की सूची घोषित होने में काफी देर लग रही थी. २० अक्तूबर को सूची घोषित की गई है. शहर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत १६ एएसआई की पदोन्नति करते हुए पीएसआई बनाया गया है. इसमें विशेष शाखा के रामभाऊ जावरे, पुलिस मुख्यालय के संजय पवार, गजानन उमाले, अनंत हिवराले, गाडगे नगर के राजु जढाले, नागपुरी गेट के राजेश पारिशे, विलास बोंडे, फे्रजरपुरा को दिगांबर अटालकर, अरुण मेश्राम, राजापेठ के मनोज उसरेटे, कोतवाली के राजेंद्र उमक, शारदाचरण तिवारी, वलगांव के पद्माकर अभ्यंकर, संजय उदासी, बडनेरा के संजय वानखडे, नांदगांव पेठ के रामदास पाटिल का समावेश है.
वाशिम के १० कर्मचारियों का प्रमोशन
अर्हता परीक्षा उत्तिर्ण होकर वाशिम के १० एएसआई का पीएसआई पद पर प्रमोशन किया गया है. इसमें रमेश जायभाय, फसी उल्लाह खान, जयकांत राठोड, उत्तम गायकवाड, रमेश गलांडे, गजानन चौधरी, गजानन वानखडे, अनिल पाटिल, शांताराव पाटिल, धनराज तायडे का समावेश है.