फिल्मी स्टाइल में पीछा कर 16 मवेशियों को जीवनदान
नागपुरी गेट पुलिस ने बिस्मिल्ला नगर में मारा छापा
* नांदगांव पेठ का टोलनाका तोडकर भागे थे दो वाहन
अमरावती/दि.23 – मवेशियों की तस्करी करने वाले 2 वाहन ने नांदगांव पेठ का टोलनाका तोडने के बाद वहां से फरार हो गए. इसकी जानकारी नागपुरी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बिस्मिल्ला नगर में दोनों वाहन पकडे. पुलिस ने वाहन में ठूसे गए 16 मवेशियों को जीवनदान दिया.
शनिवार की रात आयुक्तालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी समेत थानेदार अपने कर्मचारियों के साथ पुलिस थाना क्षेत्र में कोम्बिंग ऑपरेशन चला रहे थे. देर रात 2.30 बजे नांदगांव पेठ टोलनाका से 2 टाटाएस वाहन मवेशियों को ठूसकर अमरावती की दिशा में निकले. टोलनाके पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया. परंतु टोलनाका तोडकर दोनों वाहन तेजी से निकल गए. इसकी जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस ने नागपुरी गेट व वलगांव पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस के दल ने चांगापुर व राजपुत ढाबे के पास नाकाबंदी की. परंतु एक वाहन कठोरा से टावरलाई मार्ग से गया है, दूसरा वाहन तेजी से वलगांव की दिशा में निकला है, ऐसी जानकारी पर नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम अपने दल के साथ टावरलाई मार्ग से फिल्मी स्टाइल में पीछा करने लगे. पुलिस के डर से वाहन चालक गलियों से होते हुए वाहन लेकर बस्मिल्ला नगर पहुंचा और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन छोडकर फरार हो गए. पुलिस ने वाहन में 11 व बाजू में बांधकर रखे 6 ऐसे 17 मवेशियों को वाहन से नीचे उतारा. वाहन एक गोवंश मृत अवस्था में दिखाई दिया. रात 3 बजे महापालिका का वाहन पुलिस को नहीं मिला. जिसके कारण बिस्मिल्ला नगर से 16 मवेशियों को पैदल लाया गया. मवेशियों को चारा-पानी देकर सुबह सुरक्षित दस्तूर नगर के गोरक्षण पहुंचाया गया व मृत मवेशी का अंतिम संस्कार किया. पुलिस ने टाटाएस क्रमांक एमएच 20/सीटी-6380 और मवेशी ऐसे कुल 5 लाख 32 हजार रुपए का माल बरामद कर चालक ेके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की है.