नया शैक्षणिक सत्र शुरु होने में 16 दिन बाकी
शिक्षा साहित्यों पर भी महंगाई की मार
* 15 प्रतिशत दाम बढने से पालक परेशान
* कागज के रेट बढने से किताबे व बॉन्ड बुक भी हुआ महंगा
अमरावती/दि.10- इस वर्ष का नया शैक्षणिक सत्र श्ाुरु होने में अब केवल 16 दिन बाकी रह गये है. 27 जून से इस वर्ष के नये शैक्षणिक सत्र का आगाज होने जा रहा है. जिससे वक्त रहते शैक्षणिक साहित्य खरीदी के लिए पालकों की भागमभाग हो रही है. इस वर्ष शिक्षा साहित्यों पर भी महंगाई की मार पडी है. जिससे विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शिक्षा साहित्यों के दाम 15 प्रतिशत से बढ गये है. वहीं कागज महंगा होने से किताबे व बॉन्ड बुक की कीमतें भी बढ गई है. जिन दूकानदारों के पास पुराना स्टॉक उपलब्ध है, वहां पर 200 पेजेस बॉन्ड बुक 360 रुपए दर्जन के दाम पर उपलब्ध है. नया स्टॉक 420 रुपए दर्जन के हिसाब से बेचना पड रहा है, ऐसी जानकारी डेल्टा पेन हाउस के संचालक धर्मेद्र मुडवानी ने दी. उन्होंने बताया कि, विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शैक्षणिक स्टेशनरी साहित्यों के दाम भी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ गये है.
इस वर्ष किताबों से लेकर गणवेश तक की कीमतें बढ गई है. विगत 2 वर्ष के कोरोना काल में पालकों को गणवेश व स्कूल बैग पर खर्च नहीं करना पडा था. केवल किताबे व बॉन्ड बुक की खरीदी विगत वर्ष पालकों को करनी पडी. लेकिन अब स्कूलें ऑफलाइन शुरु हो जाने से गणवेश-शूज, स्कूल बैग से लेकर सभी शैक्षिणक साहित्य की खरीदी पालकों को करनी पड रही है. इस वर्ष स्कूल बैग 300 से 500 रुपए के दाम पर बिक रही है. गणवेश के दाम भी 15 प्रतिशत से बढ गये है, जिससे पालकों की जेब पर अधिक भार पडा है.