अमरावती

16 खाली मतपेटीयां गायब होने से खलबली

जिला उपनिबंधक ने जारी किये जांच के आदेश

* चांदूर रेल्वे के शाखा व्यवस्थापक अक्षय चव्हाण को पडी कडी फटकार
अमरावती/दि.14 – शिक्षक बैंक के अनुमति बगैर चांदूर रेल्वे के शाखा व्यवस्थापक अक्षय चव्हाण समेत 5 से 7 कर्मचारियों ने मतगणना पश्चात खाली मतपेटीयां गायब करने के मामले में जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर ने बैंक के सरव्यवस्थापक को जांच के आदेश दिये है. अक्षय चव्हाण ने मतगणना के बाद तडके 4 बजे ही मतगणना केंद्र पर से 16 खाली मतपेटीयां गायब करने से खलबली मची थी.
अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक की मतगणना 3 जुलाई को नवसारी स्थित सेलिब्रेशन हॉल में की गई. 4 जुलाई को तडके 3 बजे तक यह प्रक्रिया शुरु थी. पश्चात जिला उपनिंबधक कार्यालय द्बारा मतगणना केंद्र पर 4 जुलाई की सुबह 4 बजे मतपत्रिका व मतदान संबंधित सभी दस्तावेज सील कर उसे जिला उपनिबंधक कार्यालय में पहुंचाया गया और 26 मतपेटीयां बैंक को लौटाने के लिए कर्तव्य सेलिब्रेशन हॉल के एक रुम में रखी गई थी. मतपेटीयों के अलावा अन्य कोई साहित्य इस हॉल में नहीं था. इसी दौरान बैंक के चांदूर रेल्वे स्थित शाखा व्यवस्थापक अक्षय मधुकर चव्हाण व अन्य 5 से 7 कर्मचारियों ने बैंक की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेते हुए इनमें से 16 मतपेटीयां मतगणना केंद्र से ताबे में लेकर उनका अन्य जगहों के लिए वितरण कर डाला. लेकिन सुबह 6 बजे तब बैंक के कर्मचारी संबंधित खाली मतपेटीयां प्राप्त करने पहुंचे, तो उन्हें हॉल से मतपेटीयां गायब दिखी. जिससे सभी सकते में आ गये. जानकारी पर जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर, सहायक उपनिबंधक भालचंद्र पारिसे, सहकार अधिकारी सुधिर मानकर मौके पर पहुंचे. उन्हें संबंधित मतपेटीयां अक्षय चव्हाण व अन्य कर्मचारियों ने ले जाने की जानकारी मिलते ही जिला उपनिबंधक द्बारा अक्षय चव्हाण को कडी फटकार लगायी गई तथा संंबंधित 16 खाली मतपेटीयां तुरंत एकत्रित करने के निर्देश दिये गये. इस मामले में दोषी शाखा व्यवस्थापक चव्हाण समेत 5 से 6 कर्मचारियों की जांच कर कार्रवाई के आदेश जिला उपनिबंधक ने शिक्षक बैंक के सरव्यवस्थापक को दिये है.

Related Articles

Back to top button