अमरावतीमुख्य समाचार

16 को जिजाउ कमर्शियल बैंक की नई कमर्शियल इमारत का लोकार्पण

मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर के हाथों होगा उद्धाटन

* पत्रवार्ता में बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने दी जानकारी
अमरावती/दि.13- वर्ष 2000 में बैंकिंग व्यवसाय का प्रारंभ करने वाली जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक ने विगत 23 वर्षों के दौरान बैंकिंग क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगती की है और अब इस बैंक की वॉलकट कम्पाउंट परिसर में अपनी खुद की सर्व सुविधायुक्त आकर्षक व प्रशस्त इमारत बनकर तैयार हो गई है. जिसका आगामी रविवार 6 अप्रैल की शाम 5 बजे समारोहपूर्वक लोकार्पण होगा. राज्य जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता व मराठा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष इंजि. विजय घोेगरे की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष एड. इंजि. पुरुषोत्तम खेडेकर द्बारा बैंक की नई प्रशासकीय इमारत का लोकार्पण किया जाएगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के अध्यक्ष इंजि. अविनाश कोठाले द्बारा दी गई है.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में इंजि. अविनाश कोठाले ने बताया कि, इस लोकार्पण समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद व बैंक के संस्थापक संचालक डॉ. अनिल बोंडे, जिले की सांसद नवनीत राणा, पूर्व सांसद ब्रिगेडिअर सुधीर सावंत, पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे एवं बच्चू कडू, विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व राज्यमंत्री व बैंक के संस्थापक संचालक डॉ. सुनील देशमुख, मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार, जिला उपनिबंधक विनय कहालेकर, पुसद अर्बन को-ऑप बैंक के अध्यक्ष शरद मैंद, मराठा सेवा संघ के कार्याध्यक्ष प्रा. अर्जुन तनपुरे व महासचिव मधुकर मेहकरे उपस्थित रहेंगे.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, बैंक की स्थापना के पहले आर्थिक वर्ष में बैंक की सदस्य संख्या 1716 थी और उस समय बैंक के पास 24.96 लाख रुपए की पुंजी उपलब्ध थी. 2.62 करोड रुपए के सावधी जमा व 2 करोड रुपए के कर्ज वितरण के साथ काम शुरु करने वाली बैंक को पहले वर्ष में 1 लाख रुपए का लाभ हुआ था. वर्ष 2000 से 2009 तक वॉलकट कम्पाउंट में स्थित एकमात्र मुख्य शाखा के साथ काम शुरु करने वाली जिजाउ बैंक की आज मुख्यालय सहित कुल 12 शाखाएं कार्यरत है और वर्ष 2022-23 में बैंक ने 367 करोड रुपए का निवेश प्राप्त करते हुए 268 करोड रुपए के कर्ज वितरीत किए. जिसके जरिए बैंक को 2 करोड 35 लाख रुपए का लाभ हुआ. बैंक का सीआरएआर शुरु से ही 9 फीसद से अधिक रहा. जो इस वर्ष 17.97 फीसद है. इस जानकारी के साथ ही यह भी बताया गया है कि, जिजाउ बैंक ने कई बेरोजगार युवाओं को कर्ज देकर उन्हें स्वयं रोजगार शुरु करने व व्यवसाय वृद्धि करने में सहायता की है. साथ ही बैंक के जरिए कर्जधारकों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी हुआ है. 23 वर्ष पूर्व लगाए गए एक छोटे से पैधें का आज विशाल वटवृक्ष में रुपांतरण हो गया है. जिसके लिए बैंक के संचालक मंडल व कर्मचारियों द्बारा समर्पित भाव से कार्य किया गया. साथ ही इस उपलब्धि में बैंक के सभी सभासदों व निवेशकों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रही.
इस पत्रवार्ता में बैंक के अध्यक्ष इंजि. अविनाश कोठाले तथा संचालक अनिल बंड इंजि. प्रदीप चौधरी, बबनराव आवारे, इंजि. राजेंद्र अढाउ, शरद बंड व रामचंद्र ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button