अमरावती

‘अमृत’ का 16 लाख बुजुर्गों ने लिया लाभ

75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों हेतु रापनि की नि:शुल्क यात्रा योजना

अमरावती/दि.28 – महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल द्बारा चलायी जाने वाली सभी तरह की बसों में विगत 7 माह के दौरान जिले के 16 लाख 12 हजार 875 से अधिक बुजुग नागरिकों ने नि:शुल्क यात्रा योजना का लाभ लिया. जिसमें से विगत माह ही सर्वाधिक 3 लाख 44 हजार 135 नागरिकों ने ‘लालपरी’ की नि:शुल्क यात्रा का आनंद उठाया. इस आशय की जानकारी रापनि के विभागीय नियंत्रण नीलेश बेलसरे द्बारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार ने 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों हेतु रापनि की सभी बसों में यात्रा पूरी तरह से नि:शुल्क कर दी है. वहीं 65 से 75 वर्ष की आयु वाले बुजुर्ग नागरिकों को रापनि की सभी बसों में 50 फीसद की सहुलियत देने की घोषणा की गई है. रापनि द्बारा इस योजना को ‘अमृत वरिष्ठ नागरिक योजना’ नाम दिया गया है. इस योजना के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग नागरिक रापनि बसों के जरिए महाराष्ट्र में कहीं पर भी नि:शुल्क यात्रा कर सकते है. इस योजना को जिले के बुजुर्ग नागरिकों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद भी मिल रहा है. 26 अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक 7 माह के दौरान जिले में 16 लाख 12 हजार 875 से अधिक नागरिकों ने रापनि की नि:शुल्क यात्रा का लाभ लिया. इस योजना के शुरु होने उपरान्त हर महीने इस योजना का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग नागरिकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके तहत अगस्त माह में 9 हजार 952, सितंबर माह में 1 लाख 64 हजार 513, अक्तूबर माह में 2 लाख 18 हजार 122, नवंबर माह में 2 लाख 61 हजार 793, दिसंबर माह में 2 लाख 94 हजार 264 तथा जारी वर्ष के जनवरी व फरवरी इन दो माह की कालावधि में 6 लाख 64 हजार 131 बुजुर्गों ने रापनि बसों से नि:शुल्क यात्रा की.

* 7 माह में नि:शुल्क यात्रियों की आगार निहाय संख्या
आगार यात्री संख्या
अमरावती 1,76,972
बडनेरा 1,22,865
परतवाडा 2,00,183
वरुड 1,83,477
चांदूर रेल्वे 2,51,169
दर्यापुर 2,21,015
मोर्शी 2,22,446
चांदूर बाजार 2,34,748
कुल 16,12,875

Related Articles

Back to top button