अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

16 लाख विद्यार्थी कल से देंगे कक्षा दसवीं की एक्झाम

बोर्ड ने किया तैयारी पूर्णता का दावा

* संभाग से 1.64 लाख विद्यार्थी, 5 जिलों में 717 सेंटर
अमरावती/दि. 29 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कल 1 मार्च से 26 तारीख दौरान ली जा रही कक्षा 10 वीं एसएससी बोर्ड की परीक्षा हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का दावा कर बताया गया कि, 16 लाख 9 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इस एक्झाम में बैठेंगे. परीक्षा को कॉपीमुक्त करने के लिए विविध उपाय के साथ 271 उडनदस्ते बनाए गए है. बोर्ड अध्यक्ष नीलिमा टाके गुल्हाने ने अमरावती मंडल को बताया कि, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का परीक्षा पर कोई फर्क नहीं पडेगा. उन्होंने बताया कि, परीक्षा के समय में 10 मिनट बढाए गए है. उसी प्रकार कुछ विशेष कदम इस बार उठाएं गए है. गोपनीयता के लिए सहायक परीरक्षक को गोपनीय ताकीद देने के बाद उसके वितरण तक वीडिओग्राफी की जा रही है.
* अमरावती में 717 केंद्रो पर 1.64 लाख विद्यार्थी
नीलिमा टाके ने अमरावती मंडल को बताया कि, संभाग में कुल 164047 छात्र-छात्राएं 717 केंद्रो से एक्झाम देंगे. बुलढाणा में सर्वाधिक 40259, अमरावती में 39337, यवतमाल में 38565, अकोला में 25858 और वाशिम में 20028 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. सर्वाधिक 196 केंद्र अमरावती जिले में है. यह भी उल्लेखनीय है कि, 87 हजार से अधिक छात्र और 76361 छात्राएं कल से शुरु हो रही एक्झाम में भाग लेंगी.

Related Articles

Back to top button