चांदूर बाजार शहर के भीतर बनेगा 16 मीटर का मार्ग
राष्ट्रीय महामार्ग का इस्टीमेट मिलने के बाद अनशन समाप्त
चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१२ – चांदूरबाजार शहर से जुड़ने वाले 353 यह राष्ट्रीय महामार्ग राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते संकरा किया जा रहा है. इसे फोरलेन में तब्दील करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार से बेमियादी अनशन आरंभ किया था. यह अनशन आज राष्ट्रीय महामार्ग का इस्टीमेट मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया. अनशनकारियों को इस्टीमेट की प्रतिलिपि राष्ट्रीय महामार्ग के जुनियर इंजीनीयर के हाथों भेजी गई और उन्हें पानी पिलाकर अनशन छोडा गया. इस समय राष्ट्रीय महामार्ग के जु. इंजीनियर कावरे, तहसीलदार धीरज थुल,थानेदार सुनील किनगे, पार्षद गोपाल तिरमारे,अचलपुर की पार्षद अक्षरा लहाने और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
यहां बता दें कि चांदूर बाजार से परतवाड़ा, मोर्शी की दिशा में जाने वाला 353 यह राष्ट्रीय महामार्ग है. इस महामार्ग पर हिंदू स्मशान भूमि, तीन विद्यालय,दो प्राथमिक स्कूल,पेट्रोल पंप,नगर परिषद कार्यालय,मध्य भाग में मुख्य बाजार, परतवाड़ा रोड पर दो कब्रस्तान, लकड़ा बाजार, कृषि उपजमंडी, संतरा मंडी व पेट्रोल पंप है. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहने से हादसे भी हो रहे हैं. महामार्ग के प्रस्ताविक कार्य में इस मार्ग को संकरा करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. इस महामार्ग को संकरा बनाने की बजाय उसे फोरलेन में तब्दील करने की मांग को लेकर भाजपा के तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे और अन्य सदस्यों ने बेमियादी अनशन आरंभ किया था. आज बुधवार को यह अनशन समाप्त कर दिया गया.