16 लोगों ने 21 नामांकन उठाए, आज एक भी पर्चा भरा नहीं गया
डॉ. राजेन्द्र गवई ने भी पर्चा उठाया
अमरावती/दि.01- अमरावती लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सोमवार 1 अप्रेल को समय समाप्त होने तक एक भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया. आज कुल 16 लोगों ने 21 नामांकन पत्र उठाए.
आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया गवई गुट के नेता डॉ. राजेन्द्र गवई की ओर से भी पर्चा उठाया गया. उनकी ओर से कमलताई गवई ने नामांकन पर्चा लिया है.
अमरावती लोकसभा के लिए 4 अप्रेल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 5 को नामांकन की जांच होगी. 8 अप्रेल उम्मीदवारी पीछे लेने का अंतिम दिन होगा. 26 अप्रेल को मतदान है. 4 जून को परिणाम घोषित होगे और 6 जून तक आचार संहिता लागू होगी.
आज नामांकन उठाने वाले लोगों में भरत चंपतराव यांगड, एड. पृथ्वीसम्राट एम दीपवंश दर्यापुर, प्रविण रामकृष्ण चोरपगार अमरावती, मंगेश बापूराव वटाणे अमरावती, अरुण शालिकराम जामनेकर निरुलगंगामई भातकुली, कमल रामकृष्ण गवई (डॉ. राजेन्द्र गवई) अमरावती, सोनाली संजय मेश्राम अमरावती, दुर्योधन खडसे अमरावती, प्रा. राधेश्याम परसराम यादव अमरावती, राहुल लक्ष्णणराव मोहोड अमरावती, पंकज रामदास विनेकर चांदुर बाजार, दिपीका गजभीये कापुसतलनी, विनायक खंजीराव वाघमारे वरुड, राजु महादेवराव सोनोने चांदुर बाजार का समावेश है.