चांदुर रेलवे /दि. 10- चांदुर रेलवे के एक खेत में रखी 16 क्विंटल तुअर की गंजी आग में खाक हो गई. इसमें करीब 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया. किसान मोहम्मद आसिफ का चांदुर रेलवे से तलेगांव दशासर मार्ग पर खेत है. दोपहर को खेत से तुअर इकठ्ठा किया. यह तुअर 16 क्विंटल थी. खेत में जंगली सुअरों की समस्या होने से रात 8 बजे वह खेत से घर चला गया. रात 8.45 बजे पास में स्थित होटल के मालिकों ने फोन पर बताया कि, उसके खेत में फसल को आग लग गई है. मोहम्मद आसिफ खेत में पहुंचा, तो तुअर का ढेर जलकर खाक हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और चांदुर रेलवे पुलिस वहां पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जिसमें आग फैलने से बच गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. जिसमें 70 हजार रुपए का नुकसान बताया गया है. मोहम्मद आसिफ ने राज्य सरकार से आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.