तहसीलस्तरीय पाककला स्पर्धा में 16 स्कूलों ने लिया हिस्सा
तृणधान्य पर आधारित व्यंजनों ने लगाए स्टॉल

भातकुली/दि.5-शिक्षा विभाग पंचायत समिति भातकुली अंतर्गत 4 मार्च को तहसीलस्तरीय पाककला स्पर्धा का आयोजन धामोरी विद्यालय में किया गया.
प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत पंचायत समिति के गटशिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे, शालेय पोषण आहार विभाग अधीक्षक नरेंद्र गायकवाड के मार्गदर्शन में यह स्पर्धा आयोजित की गई. स्पर्धा का उद्घाटन नरेंद्र गायकवाड के हाथों तथा मुख्याध्यापक एस.एम ठाकरे की अध्यक्षता में तथा केंद्र प्रमुख नीता सोमवंशी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मेश्राम, मुख्याध्यापिका पुष्पा मांडवे, केंद्रप्रमुख उमेश चुनकीकर, प्रफुल वाठ, रवींद्र धरमठोक, शिक्षक अनिस शेख की उपस्थिति में किया गया. स्पर्धा में 9 केंद्र से कुल 16 स्कूलों ने सहभाग लिया. पाककला स्पर्धा में अभिभावक, मुख्याध्यापकों तथा रसोईया, सहायिका ने तृणधान्य पर आधारित नाचणी, मक्का, बाजरा, गेहूं आदि विविध प्रकार के पदार्थों के स्टॉल सजाए थे. स्पर्धा का परीक्षण तथा मुद्दे निहाय मूल्यांकन वैद्यकिय अधिकारी डॉ. मेश्राम, मुख्याध्यापिका पुष्पा मांडवे, शिक्षा विस्तार अधिकारी तथा केंद्रप्रमुख पंजाबराव पवार, केंद्रप्रमुख मेश चुनकीकर, केंद्रप्रमुख प्रफुल वाठ ने किया. सभी सहभागी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.