अमरावती

16 शालाओं का बदलेगा चेहरामोहरा

मनपा (Manpa) क्षेत्र की दो शालाओं का समावेश

  • बनाए जायेंगे ‘मॉडल स्कूल’

अमरावती/दि.23 – राज्य का शिक्षा विभाग हर तहसील की एक इस तरह जिला परिषद के 300 शाला यह आदर्श शाला (मॉडेल स्कूल) के रुप में विकसित करेगी. अमरावती की जिला परिषद की 14 व मनपा क्षेत्र की दो इस तरह 16 शालाओं का इसमें समावेश है. अच्छी भौतिक सुविधा, शैक्षिणक गुणवत्ता और प्रशासन आदि 3 निकषों पर इन शालाओं का आदर्श शालाओं में तब्दील किये जाने की जानकारी प्राथमिक शिक्षाधिकारी एजाज खान ने दी.
जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग ने आदर्श शाला चयन के लिए ज्यादा पटसंख्या वाले व भौतिक सुविधा निर्माण करने की व्यवस्था रहने वाली शालाएं चुनने की सूचनाएं 14 गटशिक्षाधिकारियों को दी थी. उसके अनुसार हर तहसील से एक शाला का चयन कर इस तरह का प्रस्ताव सरकार को पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच पडताल करने के बाद 16 शालाओं का मॉडल स्कूल के लिए चयन हुआ है.

ऐसी रहेगी आदर्श शाला

– पाल्यों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए पालक शालाओं में भेजने इच्छूक रहेंगे.
– कृतियुक्त शिक्षा से विद्यार्थियों में ज्ञान की निर्मिति करने पर जोर दिया जाएगा.
– रचनात्मक व आनंददायी शिक्षा से विद्यार्थियों को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा शिक्षा अवगत करते आयेगी.
– विद्यार्थियों का शारीरिक, बौध्दिक, मानसिक विकास करना यह मुख्य उद्देश्य रहेगा.
– विविध क्षेत्र के कौशल्य विकसित करने वाली यह शाला रहेगी.

चयन हुई आदर्श शालाएं

अचलपुर तहसील : जिप शाला हरम, अमरावती : जिप शाला नांदुरा बुजरुक, मनपा : अल्लामा इकबाल मनपा उर्दू शाला नं.2, शासकीय विद्यानिकेतन, अंजनगांव सुर्जी : जिप उच्च माध्यमिक शाला पांढरी, भातकुली : जिप उच्च उर्दू प्राथमिक शाला, टाकरखेडा, चांदूर बाजार : जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला तलेगांव मोहना, चांदूर रेलवे : जिप उच्च प्राथमिक शाला जलका जगताप, चिखलदरा : जिप उच्च प्राथमिक शाला, गंगारखेडा, दर्यापुर : जिप उच्च माध्यमिक उर्दू शाला, येवदा, धामणगांव रेलवे : जिप प्राथमिक शाला, अंजनसिंगी, धारणी : जिप प्राथमिक शाला खिडकी कलम, मोर्शी : जिप उच्च प्राथमिक लडकियों की शाला, नेरपिंगलाई, नांदगांव खंडेश्वर : जिप उच्च प्राथमिक शाला, शिवनी रसुलापुर, तिवसा : जिप उच्च प्राथमिक शाला, मार्डी, वरुड : जिप प्राथमिक शाला बेनोडा.

Related Articles

Back to top button