अमरावती

कंवर धाम में 16 सीटर बस का लोकार्पण

विनोद चांदवानी व मित्र परिवार ने प्रदान की बस

अमरावती -/दि.29  भानखेडा रोड स्थित निर्माणाधीन विश्वस्तरीय संत कंवरराम धाम जरवार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रद्धालूओं की सेवा में विनोद चंदवानी व मित्र परिवार द्बारा प्रदान की गई 16 सीटर बस का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर संत साई जश्नलाल साहिब, संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीनी चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल साहिब तथा साई सर्वादन मोरडिया उपस्थित थे. पंडित दिपक शर्मा के मार्गदर्शन में हँगकाँग से पधारे पुरणलाल जेसवानी के हस्ते पूजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान पूरणलाल जेसवानी, कृष्णन श्रीनिवासन तथा उर्मिल का सत्कार किया गया.
लोकार्पण समारोह के अवसर पर पूरणलाल जेसवानी ने कहा कि, संत कंवरराम साहिब का नाम विश्व में प्रसिद्ध है और ऐसे महान संत के नाम पर विश्वस्तरीय धाम का निर्माण होने जा रहा है. जहां पर धार्मिक गतिविधियों के साथ सामाजिक व सेवाकार्य की गतिविधियों को भी बढावा देनेका संकल्प है. यह एक सराहनीय कदम है. सत्कारमूर्ति श्रीनिवास व उर्मिल ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम में संत कंवर धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुदामचंद तलडा, कोषाध्यक्ष लिलाराम कुकरेजा, इंजि. अजय बत्रा, कार्यालय सचिव तुलसी सेतिया, रमेशलाल खत्री, पुरुषोत्तम बजाज, नंदलाल खत्री, अमर वासवानी, सुरेंद्र पोपली, शाामनदास खत्री, हिरालाल दादलानी, डॉ. अडवानी, राहुल अडवानी, आर्किटेक सुरेश बत्रा, राजेश नानवानी, मनोहर झांबानी, वासुदेव सेतिया, आशिष सेतिया, किशन मोरडिया, श्रृति मोरडिया, सागर मंधान, संतोष गगलानी तथा सोनवने परिवार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तुलसी सेतिया ने किया व आभार डॉ. आडवानी ने माना.

Related Articles

Back to top button