सिपना अभियांत्रिकी की 16 छात्राओं का कॅपजेमिनी में चयन
अमरावती/दि.26–सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय की 16 छात्राओं का कॅपजेमिनी कंपनी में चयन हुआ है. संगणक शास्त्र अभियांत्रिकी विभाग की श्रुतिका तायडे, ईश्वरी भुसाटे, वैष्णवी सुने, मेघा कागलीवाल, गौरी गावंडे, श्रावणी मेश्राम, संजना भगत, तनया नेवाडे, प्रियंका ठाकरे, वेदांती सिनकर, अवंतिका राऊत, राधिका रिठे, तथा सूचना व तकनीकी विभाग की उमा शर्मा, अमृता ठाकरे, रक्षा रामावत, परमाणु व दूरसंचार विभाग की मधुरा पेशकर का चयन कॅपजेमिनी सॉफ्टवेअर कंपनी द्वारा किया गया. संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे की प्रेरणा से विभागप्रमुख डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. विजय गुल्हाने, डॉ. विजया शांडिल्य, इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट इंटरॅक्शन और कार्पोरेट रिलेशन विभाग के डॉ. स्वप्नील पोतदार, डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. निकिता गुप्ता, प्रा. गणेश गोविंदवार, प्रा. मंगेश डंबाले के प्रयासों से छात्राओं ने सफलता प्राप्त की.