3 माह में 16 हजार ग्राहकों को मिले नये बिजली कनेक्शन
महावितरण का ‘इज ऑफ लिविंग’ के अनुसार तत्पर सेवा देने पर जोर

अमरावती /दि.6- महावितरण ने अमरावती परिमंडल ने जून से अगस्त इन तीन माह की कालावधि के दौरान घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक व कृषि ऐसी अलग-अलग वर्गवारी में 16 हजार 654 ग्राहकों को नये विद्युत कनेक्शन दिए है. ‘इज ऑफ लिविंग’ के अनुसार विद्युत ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के साथ ही नये ग्राहकों को तत्काल विद्युत कनेक्शन देने पर भी महावितरण का पूरा जोर है.
बता दें कि, नागरिकों का जीवनस्तर उंचा उठाने हेतु सरकार ने ‘इज ऑफ लिविंग’ की संकल्पना पर काम करना शुरु किया है. बिजली यह प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत जरुरत बनी रहने के चलते अखंडित व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का समावेश की संकल्पना में किया गया है. जिसके चलते अमरावती परिमंडल ने महावितरण के व्यवस्थापकीय संचालक लोकेशचंद्र द्बारा दिए गए निर्देश तथा विद्युत नियामक आयोग द्बारा निर्धारित किए गए कृति मानक के अनुसार तय कालावधि के भीतर नया विद्युत कनेक्शन देने तथा अखंडित व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सहित ग्राहकों की शिकायतों को पहली प्राथमिकता के साथ हल करने पर जोर दिया जा रहा है.
* सर्वाधिक नये घरेलू विद्युत कनेक्शन
जून से अगस्त माह के दौरान 3 माह में सर्वाधिक 12 हजार 200 नये विद्युत कनेक्शन घरेलू उपभोक्ताओं को दिए गए. इसके साथ ही 2 हजार 51 कृषि कनेक्शन, 1 हजार 749 वाणिज्यिक कनेक्शन तथा 185 औद्योगिक कनेक्शन नये आवेदनों पर दिए गए है. इसके अलावा सार्वजनिक सेवा, जलापूर्ति योजना व स्ट्रीट लाइट योजना के ग्राहकों का भी इस में समावेश है.