16 हजार किसानों को मिलेंगे 50 हजार
तीन सालों बाद नियमित कर्जदारों को अब प्रोत्साहन अनुदान का लाभ
अमरावती दि. 22 -फसल कर्ज नियमित अदा करनेवाले 16, 193 किसानों को अब 50 हजार का प्रोत्साहन अनुदान का लाभ मिला है. जिले में 38,908 खातेदारों के नाम बैंक द्बारा पोर्टल पर अपलोड किए गये है. पहली सूची घोषित की गई है. इन खाताधारको को आधारलिंक करना पडेगा.
महाआघाडी सरकार ने महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ति योजना अंतर्गत 2 लाख तक के बकायादार किसानों के कर्ज की माफी की थी. जिसमें नियमित फसल कर्ज अदा करनेवाले किसान वंचित रहे थे. उन किसान खातेदारों को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने की घोषणा समय-समय पर की गई थी. किंतु अब इसे पूर्ण किया गया.
– नियमित कर्ज अदा करनेवाले किसानों को लाभ
फसल कर्ज दो से तीन वर्षो में नियमित अदा करनेवाले किसानों को प्रोत्साहन अनुदान दिया जायेगा.
-ऐसे 38, 908 खातेदारों के नाम की जांच कर बैंक द्बारा पोर्टल पर अपलोड किया गया है.
– इसमें से 16, 168 खातेदारों की पहली सूची जिले को प्राप्त हुई है. जिसमें खाताधारको को आधारलिंक करवाना होगा.
* 16 हजार पात्र किसान पहली सूची में
जिले में सप्ताहभर पूर्व 16, 193 खातेदारों के नाम की पहली सूची प्राप्त हुई है. इस सूची में खातेदारों की जानकारी के लिए गांव में सूची प्रकाशित की गई है.
* 24 हजार किसान राष्ट्रीयकृत बैंक के
जिले में 38,908 किसानों के नाम पोर्टल पर अपलोड किए गये है. इनमें से 11,836 जिला बैंक व 24 हजार 332 किसान राष्ट्रीयकृत बैंकों के है.
* सभी पात्र खाताधारको को लाभ
सभी पात्र लाभार्थियों की सूची प्रकाशित की गई है. योजना के निकश अनुसार पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा. कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहेगा.
महेन्द्रसिंह चव्हाण, जिला उपनिबंधक
* किसानों को आधार लिंक करना होगा
योजना के 16 हजार 168 लाभार्थियों की सूची आधार प्रमाणीकरण के लिए प्रकाशित की गई. जिसमें किसानों को आधार लिंक करना होगा.
पवनीत कौर, जिलाधिकारी, अमरावती
* तहसील निहाय पात्र किसान
तहसील पात्र किसान
तिवसा 940
चांदुर बाजार 1602
अचलपुर 846
अंजनगांव 1111
धारणी 608
वरूड 961
धामणगांव 1041
दर्यापुर 1943
भातकुली 1525
चांदुर रेल्वे 643
अमरावती 1736
मोर्शी 983
चिखलदरा 159
नांदगांव 2095