अमरावतीमुख्य समाचार

16 से 20 दिसं. तक अमरावती में बहेगी शिवभक्ति की गंगा

15 दिसं. को निकलेगी भव्य-दिव्य कलश यात्रा

* कल दोपहर संतजनों की उपस्थिति में होगी नियोजन बैठक
* पत्रवार्ता में लप्पी जाजोदिया ने दी जानकारी
अमरावती /दि.6- आगामी माह में 16 से 20 दिसंबर के दौरान हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छत्री तालाब रोड स्थित श्री हनुमानगढी में अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के प्रयासों से आयोजित होने जा रही इस पांच दिवसीय कथा से पहले 15 दिसंबर को अमरावती शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाखों महिलाएं व युवतियां मंगल कलश धारण करते हुए शामिल होगी. ऐसे में इस आयोजन को भव्य-दिव्य तरीके से सफल बनाने हेतु कल 7 नवंबर को दोपहर 1 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक नियोजन बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें राणा दम्पति सहित करीब 60 से 70 संतजनों की उपस्थिति रहेगी. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में कथा नियोजन प्रमुख लप्पी भैया उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में लप्पी जाजोदिया द्वारा बतायाग या कि, आगामी 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही पांच दिवसीय हनुमानगढी शिवमहापुराण कथा के आयोजन को लेकर अमरावती शहर सहित जिले के सभी सनातनियों में अभी से ही अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है तथा कथा आयोजन समिति के साथ सहयोग करने हेतु अभी से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों व सेवाभावी संस्थाओं सहित सेवाधारी भाविक भक्तों द्वारा खुद होकर संपर्क किया जा रहा है. जिनके साथ संयुक्त रुप से विचार-विमर्श करने हेतु तथा कथा के आयोजन की रुपरेखा तय करने के लिए कल 7 नवंबर को दोपहर 1 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में एक भव्य मिटींग का आयोजन किया गया है.
इस समय पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए लप्पी जाजोदिया ने बताया कि, छत्री तालाब मार्ग स्थित हनुमानगढी में इस आयोजन के लिए अभी से ही तमाम आवश्यक तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जहां पर 200 एकड क्षेत्र में साइकिल, टूविलर, फोरविलर, बस व ऑटो रिक्षा जैसे वाहनों सहित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बाहरगांव से आकर पूरे 5 दिनों तक कथा स्थल पर रुकने वाले भाविक श्रद्धालुओं के लिए भोजन व निवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके मद्देनजर आयोजन स्थल पर सैकडों की संख्या में स्वच्छता गृह व शौचालयों के साथ ही निवासी तंबुओं का निर्माण करते हुए विद्युत आपूर्ति व जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम करने तथा महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा तथा कुल स्वयंसेवकों में से 20 फीसद स्वंयसेवक युवा आयु गुट वाले रहेंगे. इसके साथ ही लप्पी जाजोदिया ने यह भी बताया कि, कथा आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर रोजाना सुबह 6 से रात 12 बजे तक कथा नियोजन समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और इस दौरान पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के अलावा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक उपक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके तहत रोजाना सुबह आयोजन स्थल पर संगीतमय योग का भी आयोजन होगा. जिसके लिए देश के विभिन्न इलाकों से कई ख्यातनाम योग विशेषज्ञों व संगीत विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. इन सबके साथ ही आयोजन स्थल पर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ व एम्बुलेंस को भी पूरा समय उपलब्ध रखा जाएगा. ताकि यदि किसी भी व्यक्ति की तबीयत बिगडती है, या कोई आकस्मिक स्थिति बनती है, तो तुरंत ही वैद्यकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके. इन तमाम जानकारियों के साथ ही लप्पी जाजोदिया ने सनातन प्रेमियों से कल 7 नवंबर को दोपहर 1 बजे सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने जा रही नियोजन बैठक में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.
इस पत्रवार्ता में कथा नियोजन समिति के सुनील राणा, नीलकंठराव कात्रे, जयवंत वानखडे, श्यामसुंदर जोशी, अशोक बंबोरिया, सुमित कलंत्री, दिनेश साहू, शैलेंद्र कस्तुरे, वीरेंद्र उपाध्याय, अजय मोरया, श्याम शर्मा, कलमकिशोर मालानी, लिलाधर मोर, संतोष साहू, नितिन बोरकर, सचिन भेंडे, राजेश मित्तल, अशोक जाजू, निखिल तिवारी, दीपेश मिश्रा, हेमंत मालवीय, घनश्याम वर्मा, निखिल देवतले, अशोक चौधरी, जयप्रकाश बंसल, मनोहर गोखले, सागर लोखंडे, प्रा. अजय गाडे, सुदर्शन गांग, रामेश्वर गग्गड, सुमित ढोके, संजय हिंगासपुरे, आशीष महाजन, सुधा तिवारी, ज्योति सैरिसे, पुष्पा बोंडे, सचिन भेंडे, गजेश गायकवाड, आशीष गावंडे, पवन केसरवानी, शुभम साहू, अजाबराव पडोले, सरोज पडोले, योगिता मुंद्रे, आनंद जयस्वाल, अनुपमा राणा, प्रगती बोजे, नीता खडसे, निशी चौबे, अनुपमा खंडेलवाल, सारिका तिवारी, सरिता भाटी, सुषमा मिश्रा, पूजा बोरेकर, चंदा लांडे, रुचिका खेतान, सोनाली राठी, किरण वैद्य, पूजा खंडेलवाल, प्रतिभा पवार, रेखा रिनवा, नीता मालवीय, सीमा लवनकर, लता अंबुलकर, भारती शर्मा, रोहिनी अनासाने, श्वेता तन्ना, बबीता अजाबे, कल्पना शर्मा, काजल तिवारी, ओंकार मोहोड, विनोद गुहे, विनोद जायालवाल, पराग चिमोटे, विनोद येवतीकर, किशोर पिवाल, नीलेश भेंडे, अनुप अग्रवाल, अनूप खडसे, भूषण पाटणे, पप्पू राठी, नवल जाजू, अंजलि सूर्यवंशी, आशीष कावरे, महेश इंगोले, कुशल गोंडाणे, कुशल केवतक, सतिश गेंद्रे, अशोक जैन, प्रकाश केला, रोकश अग्रवाल, बाबूसेठ मतानी, भरत तलडा, आकाश शिरभाते, प्रफुल सावला, विकास केजरीवाल, संतोषसिंह गहरवाल, सुमित कलंत्री, विजय शर्मा, चेतन वाटनकर, दिनेशसिंह, कैलाश पुन्शी, नीलेश नीमकर, संजय खंडेलवाल, दिलीप पोपट, विजय केडिया, किशोर गोयनका व राजू नांगलिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button