प्रलंबित प्रकरणों के निपटारे की मांग को लेकर बुलढाणा जिले के 16 कार्यकर्ता अनशन पर
614 प्रलंबित प्रकरणों का निपटारा करने की मांग
* विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन का दूसरा दिन
अमरावती/दि.2– बुलढाणा जिले के विभिन्न शासकीय व प्रशासकीय कार्यालय के 614 प्रलंबित प्रकरणों का निपटारा करने की मांग को लेकर बुलढाणा जिले के 16 लोग स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार 1 अक्तूबर से बेमियादी भूख हडताल पर बैठ गए हैं.
बुलढाणा जिले के शासकीय व प्रशासकीय कार्यालयों के विभिन्न विभागों में करीबन 614 प्रकरण प्रलंबित है. इन प्रलंबित प्रकरणों का निपटारा करने की मांग को लेकर आईटीआई कार्यकर्ता, अशसकीय सदस्य व नागरिकों ने बुलढाणा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 100 दिन तक बेमियादी अनशन किया था. उस समय जिलाधिकारी ने उन्हें लिखित रुप से प्रकरणों का निपटारा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आश्वासन के बावजूद किसी भी तरह का निपटारा न होने पर विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय को ज्ञापन सौंपा था. पश्चात रविवार 1 अक्तूबर से भारत चव्हाण के नेतृत्व में ‘एक ही मिशन, स्वच्छ प्रशासन’ के बैनर तल 16 लोगों ने विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु कर दिया है.