अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव गढी से 16 वर्षीक बालक लापता

परतवाडा/दि.16-अचलपुर तहसील के धामणगांव गढी निवासी हरिओम देवानंद मानके नामक 16 वर्षीय युवक 10 जनवरी से लापता होने की शिकायत देवानंद शेषराव मानके ने पुलिस थाना पथ्रोट में दर्ज की है. खेत मजदूरी करने वाले देवानंद मानके ने शिकायत में बताया कि, उनका बेटा हरिओम यह पोही गांव में अपने मामा के खेत में कपास चुनाई के लिए गया था. तबसे वह लापता है. उक्त युवक के संदर्भ में जानकारी मिलने पर 9860474727 इस नंबर पर अथवा पुलिस को जानकारी देने काव आह्वान किया गया है.

Back to top button