अमरावती

कोरोना से 16 वर्षीय बालिका की मृत्यु

अमरावती/दि.16 – विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो गई है. रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान अमरावती जिले में मात्र 13 संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 445 हो चुकी है.
इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में 160 मनपा क्षेत्र के तथा 285 ग्रामीण के बताये गये हैं. वहीं मनपा क्षेत्र में 149 व ग्रामीण क्षेत्र में 278 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया हैं. बीते 24 घंटों में एक संक्रमित की मौत हो जाने की जानकारी भी सामने आयी है. जानकारी के अनुसार आमझरी निवासी एक 16 वर्षीय बालिका की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है. अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या 1 लाख 5 हजार 792 तक पहुंच चुकी है.

Back to top button