16 वर्षीय नाबालिग का सरेआम अपहरण
18 वर्षीय बडी बहन की आंखों के सामने घटित हुई वारदात

अमरावती/दि. 22 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर चौक परिसर में दुपहिया पर सवार होकर आए जय वानखडे (18, औरंगपुरा) नामक युवक ने रास्ते से जा रही 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया और उसे दुपहिया पर बिठाकर उसका अपहरण कर लिया. 20 फरवरी को दिनदहाडे दोपहर 2 बजे घटित इस वारदात के समय अपहृत की गई 16 वर्षीय नाबालिग के साथ उसकी 18 वर्षीय बडी बहन भी घटनास्थल पर मौजूद थी. जिसकी आंखों के सामने उसकी छोटी बहन का अपहरण कर लिया गया.
इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रहनेवाली 18 वर्षीय युवती द्वारा फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह और उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन हमेशा की तरह बर्तन-कपडे धोने का काम करने हेतु अपने घर से निकले थे और यशोदा नगर चौक परिसर से होकर गुजर रहे थे, तभी जय वानखडे नामक युवक अपनी ऑरेंज ब्लैक रंगवाली दुपहिया लेकर वहां पहुंचा तथा उसने उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन को जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया और उसे लेकर वहां से फरार हो गया. इस रिपोर्ट के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने बीएनएस की धारा 137 (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी व अपहृत युवती की तलाश करनी शुरु कर दी है.