अमरावतीमुख्य समाचार

करंट लगने से 16 वर्षीय छात्र की मौत

बिजली के खंभे में फैल गया था करंट

* पाला के जिप स्कूल स्थित मैदान की घटना
मोर्शी/ दि.1 – शार्टसर्किट की वजह से बिजली गुल हो जाने के कारण कबड्डी की प्रैक्टीस करते समय वेदांत राउत नामक 16 वर्षीय बालक ने पहले से ही बिजली का प्रवाह रहने वाले खंभे को हिलाया और उसे जोरदार करंट लगा. जिसके चलते वेदांत की मौत हो गई. यह घटना श्रीक्षेत्र पाला के जिला परिषद स्कूल मैदान में मंगलवार की शाम घटी.
वेदांत उमेश राउत (16) यह बिजली का करंट लगकर मरने वाले बालक का नाम है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 7 बजे वेदांत राउत उसके 10 से 15 दोस्तों के साथ श्रीक्षेत्र पाला के जिला परिषद स्कूल के मैदान में कबड्डी की प्रैक्टीस कर रहा था. अचानक शार्टसर्किट से बिजली गुल हो गई. तब वेदांत ने पहले लाठी से लाईट को हिलाया. इसके बाद बिजली के खंभे को हिलाने लगा, मगर पहले से ही उस खंभे में करंट दौड रहा था. वेदांत के हाथ लगाते ही वेदांत बिजली के खंभे से चिपक गया. उसके दोस्तों ने तत्काल वेदांत के माता-पिता को इसकी जानकारी दी. तब वेदांत को तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, परंतु उसकी हालत नाजूक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. अमरावती पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद वेदांत की लाश रिश्तेदारों को सौंपी. कल बुधवार 30 नवंबर को गांववासियों ने नम आँखों से श्रद्धांजली देते हुए अंतिम बिदाई दी. वेदांत मोर्शी के ज्ञानदीप विद्यालय में कक्षा 12 वीं का छात्र था. वेदांत 2022 की कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मानचिन्ह प्राप्त कर मोर्शी तहसील का नाम रोशन किया था. मोर्शी का होनहार कबड्डी का अच्छा खिलाडी चले जाने से दुख व्यक्त किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button