अमरावतीविदर्भ

जिला परिषद के १७० कर्मचारी गैरहाजिर

अध्यक्ष बबलु देशमुख का सर्जिकल स्ट्राईक

  • मुख्यालयों के विभिन्न विभागों में दी अचानक भेंट

प्रतिनिधि/ दि.१३

अमरावती – कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जिला परिषद के मुख्यालय से भी कर्मचारी लगातार गैरहाजिर रहते, ऐसी शिकायत जिप अध्यक्ष बबलु देशमुख को प्राप्त हुई. इसपर उन्होंने कल बुधवार की सुबह मुख्यालय के विभिन्न विभागों में अचानक भेंट दी और फिर उन्होेंने जो देखा उससे वे भी चौक गए. मुख्यालय के १७० कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित थे. तब उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश देशमुख ने उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिये. कोरोना के वक्त सरकारी कार्यालय में किसी भी तरह की समस्या निर्माण न हो इसके लिए शासन व्दारा कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नियम तय किये गए है, मगर कई कर्मचारी कार्यालय के समय पर उपस्थित नहीं होते है, ऐसी शिकायत जिप अध्यक्ष बबलु देशमुख को प्राप्त हुई. इसपर बबलु देशमुख ने कल सुबह ९.५५ बजे जिप मुख्यालय के विभिन्न विभागों में अचानक भेंट दी. उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की उसमें विभिन्न विभाग के १७० कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, ऐसी चौकाने वाली बात सामने आयी. महिला व बालकल्याण विभाग के दो, प्राथमिक शिक्षा विभाग के २०, समाजकल्याण विभाग के ५, महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के ५, ग्रामीण जलापूर्ति के ६, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के १५, यांत्रिकी उपविभाग के २, भातकुली पंचायत समिति के ४४, स्वास्थ्य विभाग के ११, सामान्य प्रशासन के ७, पशुसंवर्धन के २, लघुसिंचन के ७, वित्त के १०, निर्माण कार्य के १०, कृषि के ३, माध्यमिक शिक्षा विभाग के ८, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के १ और अमरावती पंचायत समिति के १० कर्मचारी नदारद थे. उन कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देकर नियमानुसार बगैर वेतन या सेवा पुस्तक में नाम दर्ज करने की कार्रवाई करे और कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने की कडी सूचना दी जाए, ऐसे भी अध्यक्ष बबलु देशमुख ने उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए है.

Related Articles

Back to top button