अमरावतीफोटो

अमरावती– इस समय पड रही भीषण गर्मी की वजह से सडकों के बीचोंबीच रोड डिवाईडर पर लगाये गये पौधे लगभग सूखने की कगार पर पहुंच गये है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा सडकों के बीचोंबीच रोड डिवाईडर पर और सडकों के किनारे लगे पेड-पौधों को टैंकरों के जरिये पानी दिया जा रहा है, ताकि उन्हें सूखने से बचाया जा सके. इसके तहत रेल्वे स्टेशन से इर्विन चौक, इर्विन चौराहे से पंचवटी चौक तथा जेल रोड से बस स्टैन्ड तक लगे सभी पेड-पौधों को पानी देने का काम चल रहा है.

Back to top button