अमरावतीमुख्य समाचार

गुरुवार को १६१३ यात्रियों ने किया बसों से सफर

अमरावती, वरूड व मोर्शी से चलायी गयी १७ फेरियां

अमरावती/दि.९-एक तरफ रापनि कर्मचारियों की अब भी हड़ताल चल रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ रापनि कर्मचारी अपनी नौकरी जाने के डर से ड्युटी पर पहुंच रहे है. बावजूद इसके अमरावती रापनि विभाग की ओर से अमरावती, वरूड और मोर्शी डिपो से केवल एक-एक बसेस रास्ते पर उतारकर गुरुवार को दिनभर में १७ फेरियां चलायी गई. इन १७ बस फेरियों से १६१३ यात्रियों ने सफर किया.
अमरावती रापनि की ओर से गुरुवार को अमरावती से वरूड के लिए छोडी गयी बस से ११३, तिवसा के लिए ३८, नागपुर के लिए १३१, वरूड के लिए ११६ और मोर्शी के लिए ४७ यात्रियों ने सफर किया. इसी तरह वरूड डिपो से छोडी गई वरूड अमरावती बस से ९३, अमरावती वरूड के लिए ११, वरूड से अमरावती के लिए ९९, वरूड अमरावती के लिए ९७, वरूड अमरावती के लिए ३५, मोर्शी डिपो से अमरावती से वरूड के बीच चलायी गयी वरूड-अम-मोर्शी बस से १५२, मोर्शी-अम-वरूड बस से वरूड मोर्शी के लिए १३५, मोर्शी-अम-वरूड बस से वरूड मोर्शी के लिए १०८, मोर्शी-अम-वरूड बस से वरूड मोर्शी के लिए ८६ व मोर्शी-अम-वरूड बस से वरूड मोर्शी के लिए १२० कुल १६१३ यात्रियों ने सफर किया.

Related Articles

Back to top button