* संत गाडगे महाराज विद्यालय में आयोजन
अमरावती/दि.7– एमसीवीसी अर्थात न्यूनतम कौशल्य आधारित कोर्स को शुरू किए जाने के समय से उसके बंद कर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. कितु ऐसा नहीं होगा. एमसीवीसी के कारण ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक पहुंचा हू्ं. यह कोर्स बंद नहीं किया जायेगा. यह वचन सांसद बलवंत वानखडे ने दिया. वे नवाथे प्लॉट स्थित संत गाडगे महाराज विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय में जिला तकनीकी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर रहे थे. अध्यक्षता अपंग जीवन विकास संस्था के अध्यक्ष किशोर बोरकर ने की. व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण के सहसंचालक प्रदीप घुले, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम मुले, व्यवसाय प्रादेशिक कार्यालय के उप संचालक अनंत सोमकुंवर, संस्था सचिव दिलीप तानोडकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
प्रस्तावना सुधीर ठाकरे ने रखी. इस समय अपंग जीवन संस्था द्बारा सांसद वानखडे का जीवन गौरव पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. संस्था अध्यक्ष बोरकर ने कहा कि एमसीवीसी विभाग को सांसद गति देंगे, इस बात का उन्हें विश्वास हैं. बोरकर ने कहा कि विभाग का बजट बढाया जाना चाहिए. इस समय मंच पर डॉ. बी. आर. देशमुख, भैया साहब निचत, प्राचार्य अनिल देशमुख, प्राचार्य किशोर बनसोड, एमसीवीसी विभाग के राजेश दाभाडे, सांची के अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन, प्रा. सुरेश ठाकरे विराजमान थे. आभार प्रदर्शन राजेश दाभाडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने संत गाडगे महाराज विद्यालय कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ ही जिला व्यवसाय शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यालय ने सहयोग किया.
* विद्यार्थियों का कौशल्य विकास
सहसंचालक प्रदीप घुले ने टेक प्रदर्शनी के आयोजन से विद्यार्थियों में कौशल्य विकास होने का दावा कर कहा कि विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर अवसर मिलते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एमसीवीसी विभाग का एक भी प्रकरण प्रलंबित नहीं रखने के लिए वे प्रयत्नशील है. शासकीय अथवा अशासकीय सभी को अवसर देने का प्रयत्न है. प्रदर्शनी में 162 विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किए. जिनका अवलोकन कर तकनीकी शिक्षा और व्यवसाय प्रशिक्षण के सहसंचालक व उपसंचालक से सराहा.