अमरावती

पहले चरण में 16,262 लोगोें का होगा टीकाकरण

कोविड वैक्सीन को लेकर जिलाधीश नवाल ने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

अमरावती/दि.6 – कोरोना प्रतिबंध हेतु किये जानेवाले टीकाकरण अभियान के पहले चरण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थान एवं मनुष्यबल की परिपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश टास्कफोर्स के अध्यक्ष तथा जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा मंगलवार को जारी किये गये. साथ ही बताया गया कि, पहले चरण के तहत अमरावती जिले में 16 हजार 232 लोगों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी.
गत रोज जिलास्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक टास्क फोर्स के अध्यक्ष तथा जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा पीडीएमसी के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी सहित वैद्यकीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस बैठक में टीकाकरण अभियान हेतु सरकार द्वारा तय किये गये मानकोें के तहत टीकाकरण केंद्र की रचना करने एवं वहां पर सभी आवश्यक साधनों को उपलब्ध करवाने का निर्देश जारी करते हुए जिलाधीश नवाल ने बताया कि, निजी व सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉक्टरों व हेल्थ केयर वर्करों को पहले चरण में टीका लगाया जायेगा. ऐसे में जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, महानगर पालिका एवं वैद्यकीय महाविद्यालय सहित निजी अस्पतालों के डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ से संबंधित डेटा सटिक तरीके से भरते हुए अपडेट किया जाये, ताकि आगे चलकर किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत ना हो.

पहले डोज के बाद एक माह पश्चात दूसरा डोज

स्वास्थ्य प्रशासन व स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं द्वारा कुशल मनुष्यबल की नियुक्ति करते हुए पथकों का गठन किया जायेगा और उन्हें टीकाकरण के संदर्भ में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोरोना वैक्सीन के तहत दो डोज दिये जायेंगे और पहली वैक्सीन लगाने के एक माह पश्चात वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा.

चरणबध्द ढंग से होगा टीकाकरण

इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सरकारी व अर्ध सरकारी स्वास्थ्य सेवा सहित निजी क्षेत्र के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियोें को कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी. वहीं दूसरे चरण में पुलिस एवं राजस्व महकमे के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह टीका लगाया जायेगा. पश्चात तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयुवाले तथा हाईरिस्कवाले मरीजों को वैक्सीन लगाते हुए चौथै चरण में शेष सभी लोगोें को तय मानकोें के तहत यह वैक्सीन लगायी जायेगी.

Back to top button