अमरावतीमुख्य समाचार

25 दिनों में बेमौसम बारिश से 16299 किसानों का नुकसान

जिले मेें 11049 क्षेत्रफल हुआ बाधित

* 23. 58 करोड मिला किसानों को अनुदान
अमरावती/ दि.31-अमरावती जिले की 14 तहसीलों में 8 अप्रैल से 2 मई तक हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण 11 हजार 49 हेक्टेयर क्षेत्र में 16299 किसानों का नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त इलाको के पंचनामे के बाद राज्य शासन की तरफ से इन किसानों को 23 करोड 58 लाख 34 हजार 530 रूपये अनुदान दिया गया है. इसमें सर्वाधिक किसानों का नुकसान मोर्शी व वरूड तहसील में हुआ है.
जिला प्रशासन द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल से 2 मई तक 25 दिनों में जिले की 14 तहसीलों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें और संतरा बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा. कुल 11049 .67 क्षेत्रफल इसमें बाधित हुआ और 16299 किसानों का इस बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ. इनमें अमरावती तहसील के 799, भातकुली 38, तिवसा 172, चांदुर रेलवे 434, धामणगांव रेलवे 1364, नांदगांव खंडेश्वर 530, मोर्शी 5625, वरूड 5053, दर्यापुर 143, अंजनगांव सुर्जी 639, अचलपुर 1022, चांदुर बाजार 36, धारणी 413 और चिखलदरा तहसील में 31 किसानों को इस बेमौसम बारिश से नुकसान पहुंचा है. इनमें बागायती किसानों की संख्या 4965 और फल बगीचों वाले किसानों की संख्या 11334 है. जिन तहसीलों में इस बेमौसम बारिश के कारण नुकसान हुआ है. उनमें सर्वाधिक मोर्शी और वरूड तहसील है. सबसे कम नुकसान मेलघाट के चिखलदरा तहसील में हुआ है. यह तहसील पहाडी क्षेत्र में रहने से यहां फसलों को नुकसान कम हुआ है.

Related Articles

Back to top button