अमरावती

1634 युवाओं को 57 कंपनियों में नौकरी

अमरावती/दि.11 – जिला कौशल्य विकास कार्यालय द्बारा वर्ष 2022-23 में कुल 17 रोजगार सम्मेलन आयोजित किए गए थे. जिनमें करीब 57 कंपनियां सहभागी हुई थी. जिसके द्बारा 1,634 युवाओं का नौकरी के लिए प्राथमिक चयन किया गया. साथ ही 307 युवाओं का अंतिम चयन करते हुए उन्हें नौकरी में नियुक्ति दी गई. ऐसी जानकारी जिला कौशल्य विकास कार्यालय द्बारा दी गई है.
* 11 ऑनलाइन व 6 ऑफलाइन सम्मेलन
विगत एक वर्ष के दौरान आयोजित किए गए 17 रोजगार सम्मेलनों में से 11 सम्मेलन ऑनलाइन पद्धति से तथा 6 सम्मेलन ऑफलाइन पद्धति से आयोजित किए गए.
* 3,542 युवक-युवतियों का सहभाग
कौशल्य विकास विभाग द्बारा एक साल के दौरान आयोजित किए गए 17 रोजगार सम्मेलनों में कुल 3542 बेरोजगार युवक युवतियों ने सहभाग लिया.
* 57 कंपनियों ने 1634 युवाओं का चयन
विगत एक वर्ष के दौरान आयोजित रोजगार सम्मेलनों में 57 कंपनियां सहभागी हुई थी. इन कंपनियों में उपलब्ध 3807 पदों के लिए आवेदन व साक्षात्कार की प्रक्रिया चलाई गई और साक्षात्कार पश्चात 1634 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया.
* इस वर्ष बढेगी सम्मेलनों की संख्या
जिला कौशल्य विकास विभाग अंतर्गत प्रत्येक महिने के तीसरे मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राईव चलाया जाता है. जिसके चलते इस बार रोजगार सम्मेलनों की संख्या बढेगी.
* 20 हजार तक वेतन मिलता है
चयन किए गए उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व कार्यक्षमता के आधार पर 10 हजार से 20 हजार रुपयों तक प्रतिमाह वेतन की नौकरी उपलब्ध होने की जानकारी कौशल्य विकास विभाग द्बारा दी गई है.
बेरोजगार युवाओं द्बारा कौशल्य विकास विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीयन करना आवश्यक है. प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाती है.
– प्रफुल्ल शेलके,
सहायक आयुक्त, कौशल्य विकास विभाग

Related Articles

Back to top button