![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/06/palak-Gandhi-780x470.jpg?x10455)
अमरावती-तखतमल स्कूल की विद्यार्थी पलक हरीश गांधी ने दसवीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए. इस अवसर पर उसका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए पूर्व महापौर विलास इंगोले, किरण सामरा, मुकेश ओझा, महेन्द्र चांडक, अनुप पुरवार, सचिन मांडवे, सुरेश रतावा, आशिष पुरोहित उपस्थित थे. इस अवसर पर रानी गांधी, हरीश गांधी, कपूरचंद गांधी, उज्वला गांधी, आदर्श गांधी का भी अभिनंदन किया गया.