अमरावती

११ वीं में प्रवेश के लिए १६, ६३० जगह उपलब्ध

अमरावती/ दि.20– शहर में ११ वीं ऑनलाईन प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस बार ११ वीं की ४०० जगह बढाई गई है. इसके साथ ही दो कनिष्ठ महाविद्यालय का भी समावेश किया गया है. विगतवर्ष में शहर के विविध ६३ कनिष्ठ महाविद्यालय मेंं प्रवेश के लिए १६ हजार २३० जगह होगी. इस बार वृध्दि होने से ६५ कनिष्ठ महाविद्यालय में १६ हजार ६३० जगह के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलाई गई है.
महापालिका क्षेत्र में कनिष्ठ महाविद्यालय में ११ वीं प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन हो रही है. उसकी प्रक्रिया यह शिक्षा उपसंचालक कार्यालय से चलाई जाती है. इस साल यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू है. विगत वर्ष अमरावती शहर के लिए १६ हजार २३८ जगह है. जिसमेें ५ हजार ८३६ जगह रिक्त थी. किंतु इस बार इसमें बदलाव हो गया है. इस साल ११ वीं की ४०० जगह बढी हुई है. इसके अलावा २ कनिष्ठ महाविद्यालय की वृध्दि हुई है. जिसके कारण महापालिका क्षेत्र में ११ वी के १६ हजार ६३० जगह रिक्त है. उसी प्रकार २ नये सिरे से कनिष्ठ महाविद्यालय बढे है. उसकी संख्या ६५ हो गई है. विगत वर्ष में कला शाखा की ३ हजार ५४ , वाणिज्य शाखा २ हजार ७४०, विज्ञान शाखा की ७ हजार ०२० तथा एमसीव्ही की २९३० जगह थी. इस बार कला शाखा १६०, वाणिज्य शाखा की ८० जगह बढ जाने की जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है.

* शाखा निहाय
कला          3700
वाणिज्य     2720
विज्ञान       7180
एमसीव्हीसी 2930
कुल           16630

Related Articles

Back to top button