अमरावतीफोटो

अमरावती– विगत 24 घंटे के दौरान जिले की तिवसा, मोर्शी तथा चांदूर बाजार तहसीलों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बाढवाली स्थिति बन गई. जिसके चलते संबंधित तहसील क्षेत्रों में बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. इस बात की जानकारी मिलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा पूर्व राज्यमंत्री बच्चु कडू ने जिले के अलग-अलग बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही सहायता व मुआवजा जल्द से जल्द दिये जाने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिये

Back to top button