* 5 आरोपी गिरफ्तार
अमरावती/दि.4– ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा ने तिवसा पुलिस थाना हद अंतर्गत सातरगांव-मोर्शी रोड पर नाकाबंदी कर 26.60 लाख रुपए कीमत का 168 किलो गांजा जब्त किया. 2 वाहनों में भरकर यह गांजा लाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक तपन कोल्हे इस मामले की जांच कर रहे है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 2 वाहनों में सैकडों किलो गांजे की तस्करी की जा रही है. ऐसी सुचना अपराध शाखा को मिली. जिस पर अपराध शाखा द्बारा 3 अलग-अलग दल बनाकर तिवसा पुलिस थाना हद में नाकाबंदी लगाई गई. इसी दौरान सातरगांव-मोर्शी रोड पर रमेश गावनार के खेत के पास से एक के पीछे एक ऐसे 2 चारपहिया वाहन गुजरते दिखे. पुलिस ने दोनों वाहन रोककर तलाशी लेने पर इन दोनों वाहनों में 168.80 किलो गांजा दिखाई दिया. पुलिस ने इन 2 चारपहिया वाहनों समेत कुल 26 लाख 60 हजार 600 रुपए का माल जब्त कर आरोपी आश्लेश गजानन साठे (25, अचलपुर), शुभल अनिल मडावी (24, अचलपुर), वसीम शहा गुड्डू शहा (29, मोर्शी), अंकुश गणेशसिंह चंदेल (22, फरमानपुरा), गजानन रमेश वानखडे (28, नेर पिंगलाई) इन 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की. कार्रवाई दल में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अपराध शाखा निरिक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में थानेदार संदीप चव्हाण, एपीआई रामेश्वर धोंडगे, पीएसआई पांडे, सुरज सुसदकर, नितीन चुलपार, एएसआई मुलचंद भांभुरकर, संतोष मुंदाने, नंदलाल लिंगोटे आदि का समावेश था.