* यशोमती पहुंची मंत्री के पास
अमरावती/ दि. 17 – जिले की 168 सेवा सहकारी सोसायटी को नियमों के तहत दिवालिया करार देेते हुए नोटिस दी गई है. फलस्वरूप सहकारिता क्षेत्र में हलचल मची है. संस्थाओं पर खतरा मंडराया है. उधर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने नोटिस को सरासर गलत बताते हुए किसान हित में मंत्री अतुल सावे से गुहार लगाने की बात कही है. उन्होंने सावे को पत्र देकर नोटिस को निरस्त करने का आग्रह किया है.
जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी सोसायटी के सदस्य किसानों की तुलना में ऋण वितरण कम है. बैंक ऋण का अवांछित अंतर 60 प्रतिशत से अधिक है. संचित हानि वसूली पूंजी से अधिक है. पूंजी से जोखिम संपत्ति का अनुपात कम रहने से नोटिस दी गई है. सहायक निबंधक ने सोसायटी के सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं.
अध्यक्ष रहाटे का कहना
इसे गांव सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष सुधीर रहाटे ने कहा कि 2017 में दी गई शिवाजी महाराज कर्जमाफी योजना का लाभ 2021 तक मिलता रहा. इसलिए सेवा सहकारी सोसायटी ने 2017 से ब्याज वसूलना बंद कर दिया. जिला बैंक ने सोसायटी से पूरा ब्याज वसूल किया. तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा फूल किसान सम्मान योजना में भी ऐसी स्थिति पैदा हुई थी. सोसायटी की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई हे. इसके लिए सोसायटी नहीं बल्कि सरकार और बैंक जिम्मेदार है.
* अचलपुर में 12 सोसायटी
जिन सोसायटी को नोटिस मिली है, उनमें अचलपुर तहसील अंतर्गत खैरी, सानेपुर, कांडली, बोरगांव पेठ, बोरगांव डोरी, निजामपुर, श्यामपुर, भूगांव, वडनेर भुजाउ, नायगांव आदि 12 सोसायटी का समावेश है. इनके बंद होने का खतरा पैदा हो गया है. उधर विधायक यशोमती ठाकुर ने आरोप लगाया कि सोसायटी बंद करना किसानों को बेबस और निराश्रित करना है. यह धोखाधडी है. इससे सहकारी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा. ठाकुर ने मंत्री महोदय से नोटिस निरस्त करने का आग्रह किया है.