
अमरावती– ‘टॉलीवुड’ कहे जाते साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के सुपर स्टार गोपीचंद आज परिवार सहित गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाने हेतु अंजनगांव सुर्जी निवासी अपने गुरूवर्य श्री गजेंद्रजी ठाकरे का दर्शन करने अमरावती के दौरे पर पहुंचे. इस समय यश खोडके ने अभिनेता गोपीचंद का अमरावती में भावपूर्ण स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ सौंपते हुए उनकी अमरावती में अगुवानी की.