अमरावतीमहाराष्ट्र

नवंबर महीने में 169 प्रजाती के पक्षी हुए दर्ज

जलाशय पर मिले, ई-बर्ड संकेतस्थल पर जानकारी अपलोड

अकोला/दि.26– पक्षी निरीक्षकों ने जिले के विविध जलाशयों पर 24 नवंबर तक किए निरीक्षण में 169 प्रजाती के पक्षियों को दर्ज कर विश्वस्तर के ई-बर्ड वेबसाईट पर किया है. जिसमें विदेशी व देशांतर्गत स्थलांतरित पक्षियों के साथ स्थानीय पक्षियों का समावेश है.
जिले में समृध्द जैव विविधता का केंद्र के रुप में जलाशय पर पाए जाने वाले विविध प्रजाती के पक्षियों को देखा जाता है. ठंड का मौसम शुरू होते ही उत्तर की ओर से ठंड प्रदेशों से पक्षियों का बडा झुंड भारत में आता है. इसमें से अनेक विदेशी पक्षी अकोला जिले के जलाशय पर मध्यम से दीर्घकाल के लिए मुकाम करते है. अकोला के कुछ पक्षी पे्रमियों को नवंबर महीन में विविध जलाशयों पर मिलने वाले लगभग 169 पक्षी प्रजाती का दर्ज वेबसाईट पर किया है. जिसमें अकोला शहर के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ परिसर, आखतवाडा तलाव, आपोती बु., कापशी तलाव, काटेपूर्णा धरण, कुंभारी तलाव, पोटखेड से खटकाली परिसर, शहानूर, येरंडा इन स्थानों पर नोट का समावेश है.
कौन से पक्षी मिले?
युरेशियन कलर्ड डव्ह, पेंटेड स्टॉर्क, मीडियम इंग्रेट, युरेशिय हुप, एशियन ग्रीन बी इटर, एशियन पाम स्वीफ्ट, रेन नेप्ड आईबीस, ओरीएंटल टर्टल डव्ह, ब्लैक नेप्ड मोनार्च, ग्रे हेडेड कैनरी, एशियन टीट, ग्रीनीश वार्बलर, कॉमन किंगफिशर, पर्पल हेरॉन सहित 169 पक्षीयों को दर्ज किया गया है.
इन्होंने किया दर्ज
डॉ. मिलिंद शिरभाते, संतोष सुरडकर, समीष ढोंगले, संदीप साखरे, धनंजय पाटील, शिवराज कोरपे, सूरज इंगोले, मकरंद नाईक, अमोल सावंत, देवेन्द्र तेलकर इन पक्षी निरीक्षकों ने ई-बर्ड वेबसाईट पर दर्ज अपलोड किया है.

Back to top button