* जवंजाल के घर आए राम
अमरावती/दि.24- अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को जहां देशभर में लोगों ने चिरस्मृति बनाने के लिए नानाविध उपाय किए, कार्यक्रम किए, संकल्प लिए. उसी प्रकार गर्भवती महिलाओं ने इसी दिन डिलेवरी के लिए डॉक्टर्स पर सी सेक्शन के लिए अनुरोध किया. जिला स्त्री अस्पताल में सोमवार 22 जनवरी को 17 बच्चों का जन्म हुआ. इनमें 9 बेटियां और 8 लडकों का समावेश रहा. एक महिला ने जुडवा बच्चों को जन्म दिया. एक पुत्र और एक पुत्री.
* जवंजाल के घर आए राम
काजल परमेश्वर जवंजाल के यहां प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर पुत्र का आगमन हुआ. काजल की यह पहली प्रसूति है. नवजात की दादी ने कहा कि उनके घर राम आए हैं. उन्होंने बडा आनंद व्यक्त किया.
* चव्हाण के यहां बेटी
पूजा किरण चव्हाण की पहली प्रसूति में पुत्री का जन्म प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हुआ. चव्हाण परिवार ने पुत्री का नाम सीता रखने की घोषणा सहर्ष की. उसी प्रकार घर में लक्ष्मी आने का भी आनंद जताया.
* 8 नार्मल और इतनी ही सिझेरियन
डफरीन अस्पताल में सोमवार को 8 सामान्य और 8 सिझेरियन प्रसूति हुई. 4 पुत्र और 5 पुत्रियों का जन्म सामान्य प्रसव में हुआ. वहीं 4 लडके और 4 लडकियों का जन्म सिझेरियन से हुआ. अधीक्षक डॉ. विनोद पवार ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिरिन मो. शाकीर को जुडवा बच्चे हुए. वनिता रामटेके ने भी पुत्र को जन्म दिया. नैना कोठेकर को पुत्री हुई.