अमरावती

कत्ल के लिए ले जा रहे 17 गौवंश को जीवनदान

अमरावती/ दि.4 – रिंगरोड मार्ग से कत्ल के लिए ले जाया जा रहे 17 गौवंश को वाहन से सुरक्षित बाहर निकालकर गाडगे नगर पुलिस ने जीवनदान दिया. पुलिस ने शनिवार की देर रात रिंगरोड पर छापा मारकर मवेशियों को गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया.
गाडगे नगर का एक पुलिस कर्मचारी उनके दोस्त के साथ रात के समय रिंग रोड से जा रहे थे. उन्हें पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 15/ईजी- 1301 तेजी के साथ लालखडी मार्ग से जाते दिखाई दिया. पुलिस कर्मचारी को वाहन पर संदेह होने के कारण उन्होंने मोटरसाइकिल से वाहन का पीछा किया. पुलिस पीछा कर रही है, ऐसा वाहन चालक के समझ में आते ही उसने महर्षि हाईस्कूल के सामने वाहन रोककर चालक व एक अन्य व्यक्ति वाहन छोडकर फरार हो गए. वाहन में 17 गौवंश दिखाई दिये. तब पुलिस कर्मचारी ने गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को सूचना दी. जिसके आधार पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. वाहन से मवेशियों को सुरक्षित निकालकर गौरक्षण ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर वाहन समेत 6 लाख 70 हजार रुपए का माल बरामद किया.

Back to top button