मनपा में 17 कर्मचारियों के अंतर्गत तबादले
सहअभियंता दीपक खडेकार को बाजार परवाना सहआयुक्त का अस्थाई प्रभार

अमरावती/दि.8 – मनपा उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर द्वारा आज मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे की मान्यता से मनपा के विभिन्न विभागों में कार्यरत रहनेवाले वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लिपिकों का मनपा के ही अन्य विभागों में तबादला किया गया है. साथ ही बाजार परवाना विभाग का कामकाज सुचारु तरीके से चलाने हेतु मनपा के सहायक अभियंता व संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार को बाजार व परवाना विभाग के सहायक आयुक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार अस्थाई तौर पर सौंपा गया है. जिसके चलते वरिष्ठ लिपीक उदय चव्हाण को इससे पहले सौंपे गए बाजार परवाना अधीक्षक पद के कार्यभार को अब अधिक्रमित कर लिया गया है.
तबादले को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि, यह आदेश प्राप्त होते ही संबंधित कर्मचारियों को इसे कार्यमुक्ति का आदेश समझकर नई नियुक्ति वाले स्थान पर तत्काल अपना जिम्मा संभालना होगा और इसकी रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग के पास पेश करनी होगी. इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुखों द्वारा स्वतंत्र तौर पर कार्यमुक्ति का आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं रहेगी. साथ ही यदि कोई कर्मचारी नई नियुक्ति वाले स्थान पर पदस्थ नहीं होता है तो उसका वेतन जारी नहीं किया जाएगा.
* किसका कहां तबादला
कर्मचारी का नाम व पद मौजूदा विभाग नया विभाग
केशव ठाकरे, वरिष्ठ लिपिक कार्यकारी अभियंता-2 जोन क्र. 1 रामपुरी कैंप
शेखर सोनकांबले, वरिष्ठ लिपिक प्रकाश विभाग जोन क्र. 3 दस्तुर नगर
उदय देशमुख, वरिष्ठ लिपिक जोन क्र. 2 राजापेठ सामान्य प्रशासन विभाग
प्रशांत पवार, वरिष्ठ लिपिक जोन क्र. 5 भाजीबाजार (निर्माण विभाग) जोन क्र. 5 भाजीबाजार (सहआयुक्त कार्यालय)
जितेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक जोन क्र. 1 रामपुरी कैंप लेखा विभाग
सोनाली चिंचे, वरिष्ठ लिपिक निर्माण विभाग लेखा विभाग
उमेश फतवानी, वरिष्ठ लिपिक लेखा विभाग जोन क्र. 5 भाजीबाजार
उदय चव्हाण, वरिष्ठ लिपिक बाजार परवाना विभाग बाजार परवाना विभाग (वरिष्ठ लिपिक व निरीक्षक पद पर)
अजय बंसेले, वरिष्ठ लिपिक जोन क्र. 1 रामपुरी कैंप बाजार परवाना विभाग (वरिष्ठ लिपिक व निरीक्षक पद पर)
विष्णु लांडे, कनिष्ठ लिपिक सामान्य प्रशासन विभाग जोन क्र. 2 राजापेठ
संजय ढोक, कनिष्ठ लिपिक ससंनर विभाग विधि विभाग
सागर अठोर, कनिष्ठ लिपिक बाजार परवाना विभाग जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प
अजय राठोड, कनिष्ठ लिपिक जोन क्र. 4 बडनेरा निर्माण विभाग
शरद काले, कनिष्ठ लिपिक जोन क्र. 5 भाजीबाजार जोन क्र. 5 भाजीबाजार (सहआयुक्त कार्यालय)
दिवाकर लकडे, कनिष्ठ लिपिक सामान्य प्रशासन विभाग निर्माण विभाग
सुनील मसराम, कनिष्ठ लिपिक निर्माण विभाग कार्यकारी अभियंता-1
सरिता गेडाम, कनिष्ठ लिपिक जोन क्र. 5 भाजीबाजार पशुशल्य विभाग