शिवशाही दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 घायल, 4 गंभीर
तेज रफ्तार ट्रक सामने आने से हुई दुर्घटना
खामगांव /दि. 9– तेज रफ्तार ट्रैक्टर सामने आने से शिवशाही बस सडक से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए. यह घटना बुधवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान खामगांव-चिखली मार्ग पर माथनी फाटा के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक छत्रपति संभाजी नगर से एमएच 09-इएम-9973 क्रमांक की शिवशाही बस यात्री लेकर खामगांव मार्ग से अकोला की तरफ जा रही थी. तेज रफ्तार से दौड रहा ट्रैक्टर सामने आने से शिवशाही बस चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड गया और सडक से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए. इनमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बस में फंसे नागरिकों को आपातकालीन मार्ग से बाहर निकाला. बस में चालक भारत कांदे, वाहक प्रतिभा पाटिल सहित यात्री कमलाबाई बोटुडे, शांताबाई घोपे, वैशाली वाकोडे, वत्सला इंगले, लक्ष्मीबाई आडेकर, विश्वनाथ आडेकर, यशवंत आपटेवार, सुमन आपटेवार, पार्वती बिलोडे, आशीष गुप्ता, वालचंद जोगी, मधुकर सावंत, गणेश मार्के, लिलाबाई वाघ, पुंडलिक घोपे आदि घायल हो गए.