अमरावतीमहाराष्ट्र

झूलेलाल मंदिर में 17 पीआर कार्ड वितरण

टेकचंद केसवानी सहित सिंधी समाज ने भाजपा का माना आभार

बडनेरा/दि.12-स्थानीय सिंधी कैंम्प झूलेलाल मंदिर में, रविवार 10 मार्च को शाम 7 बजे सिंधी समाज के 17 पीआर कार्ड स्थानीय विस्थापितों को वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि हाल ही में, भूमि अभिलेख के उपाधीक्षक महेश फुलपगार द्वारा बडनेरा भाजपा शहर व्यापारी इकाई के संयोजक टेकचंद केसवानी को बडनेरा आवेदकों के 17 पीआर कार्ड सौंपे थे, जिन्हें केसवानी ने आवेदकों को स सम्मान के साथ, झूलेलाल मंदिर में आमंत्रित करते हुए सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में पीआर कार्ड वितरण किया. बता दें कि, पिछले 12 वर्षों से टेकचंद केसवानी समाज हित में, मालिकाना हक मिलने बाबत, कठिन परिश्रम- संघर्ष करते आए हैं. अमरावती के जिलाधिकारी से लेकर मुंबई मंत्रालय तक अनेकों चक्कर लगाते रहें, बहरहाल उनकी मेहनत सफल हुई. भाजपा व्यापारी जिला महासचिव शैलेंद्र मेघवानी व उपस्थित सिंधी समाज ने, मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, कुकरेजा, तथा भाजपा का आभार माना. इस समय विशेष रूप से पंडित रमेश शर्मा, हेमनदास मंगवानी, धरमदास अन्दानी, अशोक अन्दानी,नारायण गनवानी, भगवानदास उत्तमानी, त्रिलोकचंद पंजवानी, जश्नमल आसनानी, राजकुमार आहुजा, नंदू पंजवानी, पप्पू आहूजा, मोहन बजाज,उधवदास मोटवानी, मास्टर केसवानी, रवि शर्मा, संजय दुल्हानी, जय गिडवानी,राकेश ग्वालानी, महेंद्र सचदेव,व अन्य बड़ी संख्या में,मातृ शक्ति और समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button