अमरावती

एक ही छत तले मिलेगा 17 योजनाओं का लाभ

15 जून तक जिले मेें चलेगा अनूठा अभियान

* जिले के 75 हजार लाभार्थियों को मिलेगी राहत
अमरावती/दि.27 – जिले के लाभार्थियों को विविध योजनाओं का सीधे लाभ देने वाली एक अनूठी योजना सरकार द्बारा शुुर की जा रही है. जिसके तहत आगामी 15 जून तक अमरावती जिले में एक ही छत तले 17 योजनाओं का लाभ देने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें जिले के 75 हजार लाभार्थियों को विविध योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा.
विविध योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्बारा राज्य के कई शहरों में ‘जत्रा शासकीय योजनांची, सर्वसामान्यांच्या विकासाची’ नामक उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम में एक ही स्थान पर नागरिकों को सरकारी की करीब 17 योजनाओं का लाभ कम से कम समय में दिया जाएगा. इस अभियान में नागरिकों को सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यालय के प्रतिनिधि तथा विविध दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले अधिकारी व कर्मचारी एक ही छत के तले एकत्रित आकर विविध योजनाओं का लाभ देंगे.

* जिले में सरकारी योजनाओं का मेला या सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसे सफल बनाने हेतु जिला परिषद व राजस्व विभाग द्बारा आपसी समन्वय के साथ काम किया जा रहा है. विविध सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु महिला व बालकल्याण, आरोग्य तथा समाजकल्याण सहित विभिन्न विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है. सभी जिलावासियों को इस अभियान का लाभ लेना चाहिए.
– अविशांत पंडा,
सीईओ, जिप अमरावती

* अमल के लिए नियोजन
सभी योजनाओं का जिलानिहाय लक्ष्य तय किया गया है. जिसके तहत क्षेत्रिय अधिकारियों को जिलाधीश द्बारा समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए है. जिसके अनुसार विविधस्तर पर जबाबदारियां सौंपकर योजना की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने, आवेदन प्राप्त करने, लाभार्थियों का चयन करने और लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ देने आदि जबाबदारियां तय की गई है.

Related Articles

Back to top button