अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य के 17 अधिकारियों को मिला आईएएस दर्जा

1 जन 21 से 31 दिसंबर 22 तक रिक्त हुए पदों पर मिलेगी नियुक्ति

अमरावती/दि.29 – लोकसेवा आयोग के जरिए चयन होकर राजपात्रित अधिकारी बनने का सपना प्रत्येक मेहनती व मेधावी युवा द्बारा देखा जाता है. इसके साथ ही राजपात्रित अधिकारी के तौर पर चुने जाने के बाद आगे चलकर प्रशासकीय अधिकारी का दर्जा मिलने की सुप्त इच्छा भी होती है, लेकिन कुछ चुनिंदा अधिकारियों को ही यह मौका मिलता है. ऐसा ही मौका अब राज्य के 17 राजपात्रित अधिकारियों को मिलने जा रहा है. केंद्र सरकार के निवेदन पर राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना के चलते राज्य के 17 अधिकारियों को आईएएस अधिकारी होने का दर्जा बहाल होने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 के दौरान रिक्त हुए प्रशासनीक अधिकारियों के पद पर राज्य के राजपात्रित अधिकारी जी. एम. गढीकर, पी. बी. खपले, ए. बी. पाठक, जी. आर. खरात, डॉ. पी. पी. देवरे, एम. डब्ल्यू. सालवे, एम. पी. देशमुख व डॉ. बी. एन. बस्तेवाड को आईएएस दर्जा प्राप्त अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. वहीं 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान रिक्त हुए पदों पर सतीश दत्तात्रय खडके, संजय श्रीपतराव काटकर, डॉ. माधव नामदेव कुसेकर, पराग सुरेश सोमण, अनिल खंडेराव पवार, सचिन बंडोपंत कलंत्रे, श्रीधर बापुराव डुबे, विकास मारोती पानसरे व मनोज विनय रानडे को आईएएस का दर्जा बहाल करते हुए नियुक्ति दी जाएगी. इन सभी अधिकारियों को प्रमुख तौर पर अलग-अलग जिला परिषदों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button