अमरावती

नीट परीक्षा में ऑयकेड के 17 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 600+ अंक

अमरावती/दि.20– ऑयकेड स्कूल ऑफ लर्निंग एक विख्यात शैक्षणिक संस्था है. जो नीट और जीट जैसी स्पर्धात्मक प्रवेश परीक्षाओं में विदर्भ विभाग से लगातार अव्वल दर्जे के विद्यार्थी तैयार कर रही है. ऑयकॅडियन्स ने इस वर्ष भी नीट परीक्षा में प्रशंसनीय परीक्षाफल की परंपरा कायम रखी है. इस वर्ष की नीट परीक्षा में दो विद्यार्थी 650 + अंक तथा 15 विद्यार्थियों ने 600+ अंक प्राप्त किए है. इसके अलावा 23 विद्यार्थियों ने 550+ तथा 32 विद्यार्थियों ने 500+ अंक प्राप्त किए है. इस सफलता के लिए केवल 9 अनुभवी शिक्षकोें ने 176 विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया.
नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों में आदित्य लेंडे 664, करण सोनी 663, जानवी ढोले 646, युग गिते 637, खुशी राजुरकर 628, सोहम लखाडे 627, मनीष सरोदे 620, कमलेश कुंभारे 620, वैभव भुरे 619, दिनेश यादव 618, प्रजेश ढोबले 614, अभिषेक शर्मा 612, कमल नगराले 610, शुभम राय 610, निर्मई बापट 606, मो. मेहराब शेख 602 का समावेश है. ऑयकेड के संस्थापक सारंग उपगलवार ने कहा कि ऑयकेड के नीट विभाग का यह सराहनीय प्रदर्शन है. जेईई और फाउंडेशन विभाग की सफलता के बाद और एक सफल प्रयास की यह शुरुआत है. जिन विद्यार्थियों को उनके अंक बढाना है और आगामी वर्ष में प्रतिष्ठित वैद्यकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेना है उनके लिए ऑयकेड ने 1 वर्ष का विशेष पुनावृत्ति पाठ्यक्रम घोषित किया है. ऑयकेड विद्यार्थियों को उनके नीट-2023 के स्कोर पर आधारित ट्यूश फीस में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दे रहा है. नीट-2024 रिपर्टस बैच 26 जून से शुरु हो रही है. प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी और पालक अमरावती केंद्र, खापर्डे गार्डन अमरावती रेलवे स्टेशन पर स्थित ऑयकेड कार्यालय को भेंट दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. ऑयकेडिक. कॉम भी उपलब्ध है अथवा ऑयकेड से मो. नं. 9503555499 पर संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button