सिपना अभियांत्रिकी के 17 छात्रों का टाटा कंपनी में चयन
पूर्व तैयारी के तौर पर कार्यशाला का मिला लाभ : छात्रों की प्रतिक्रिया
अमरावती/दि.2 – स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय के कम्प्यूटर सायंस इंजीनियरिंग के 15 व आईटी के 2 मेधावी छात्र ऐसे कुल 17 छात्रों का कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से टाटा के सल्टन्सी सर्विसेस में सफल चयन हुआ है. इस कैम्पस इंटरव्यू की पूर्व तैयारी के लिए महाविद्यालय में विविध प्रकार के विभागों सहित कार्यशाला नियोजित की गई थी, जिसका हमें लाभ हुआ है. ऐसा चयन हुए छात्रों ने बताया. कैम्पस इंटरव्यू में कम्प्यूटर सायंस इंजीनियरिंग की मेधावी छात्राएं अक्षदा पोटे, नसरीन सिद्दीकी, राशि काले, ओनमकाले, श्रद्धा अंबाडकर, वैष्णवी लोणारे, मेघना नेरकर व छात्र दिपेश बोधानी, करन शर्मा, नीतिकेश पिहुल, शैलेश नानवानी, शंतनु देशमुख, वेदांत जवंजाल, राज मनसुखानी, योगेश गिते व आईटी विभाग की मोनिका हगवणे, हिमानी मिश्रा का चयन हुआ है. संस्था के अध्यक्ष जगदिश गुप्ता प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर सायंस इंजीनियरिंग के विभाग प्रमुख डॉ. विजया शांडिल्य, आईटी विभाग प्रमुख डॉ. विजय गुल्हाने, इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरक्शन व कॉर्पोरेशन रिलेशन सेल डीन प्रा. स्वप्निल पोतदार, डॉ. निकीता गुप्ता, प्रा. मंगेश डंबाले ने विशेष प्रयत्नों द्बारा चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल की.