अमरावती

वोटर लिस्ट से हटाये 17 हजार नाम

15 हजार 226 नये वोटरों का पंजीयन

अमरावती/दि.23- स्थानीय निकाय चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत विगत 5 माह में जिला प्रशासन द्बारा 16 हजार 594 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये है. विभिन्न कारणों से यह नाम हटाने की प्रक्रिया पूर्ण करने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी. वहीं विगत 5 महिनों में 15 हजार 226 नये वोटरों का पंजीयन किया गया है. जिले में वोटर लिस्ट का संक्षिप्त पुनर्निरिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें नये वोटरों का पंजीयन कर मृत वोटर व कायम स्थलांतरीत वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये है.
राज्य चुनाव आयोग के आदेश पर हर 5 वर्ष में विभिन्न चुनावों के पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है. इससे पहले वर्ष 2019 में हुए लोकसभा व विधानसभा के लिए वोटर लिस्ट को अपडेट किया गया था. अब स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है. इस अभियान के तहत चुनाव विभाग को जिले से 38 हजार 433 वोटरों ने जिला चुनाव विभाग के पास आवेदन किय ेथे. इनमें से 8 निर्वाचन क्षेत्रों से 5 हजार 944 आवेदन चुनाव विभाग को प्राप्त हुए. इनमें से 208 आवेदन नाकारे गये है. उसी प्रकार 24 हजार 673 आवेदनों की पडताल कर 16 हजार 594 वोटरों के नाम मतदाता सूची से कम किये गये है. इनमें सर्वाधिक 4 हजार 978 वोटर मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के है, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार श्याम देशमुख ने दी.

Related Articles

Back to top button