अमरावती

17 हजार व्यक्तियों को श्वानदंश

अमरावती/दि.2 – जिले में विगत 11 माह के दौरान 16 हजार 716 व्यक्ति कुत्तों द्वारा काटे जाने की वजह से घायल हुए. जिसमें सर्वाधिक 10 हजार 64 मामले अकेले अमरावती शहर व तहसील क्षेत्र के है.
जनवरी से नवंबर माह के दौरान सरकारी अस्पतालों के बाह्य रूग्ण विभाग में श्वानदंश के शिकार 15 हजार 954 मरीजों ने इलाज करवाया. वहीं 300 मरीजों को घायल अवस्था में रहने के चलते इलाज हेतु भरती किया गया. इसके अलावा 462 मरीजों को कुत्तोें द्वारा बेहद गंभीर रूप से घायल किये जाने के चलते लंबे समय तक इलाज हेतु भरती रहना पडा. जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील में 10064, धारणी में 113, अंजनगांव सूर्जी में 889, चांदूर रेल्वे में 424, धामणगांव रेल्वे में 254, तिवसा में 428, चिखलदरा में 93, नांदगांव खंडेश्वर में 571, भातकुली में 350, वरूड में 626, अचलपुर में 1 हजार 116, मोर्शी में 677, चांदूर बाजार में 382 तथा दर्यापुर में 684 लोग श्वानदंश का शिकार हुए.

तहसीलनिहाय श्वानदंश के मामले

अमरावती – 10064
धारणी – 113
अंजनगांव सूर्जी – 889
चांदूर रेल्वे – 424
धामणगांव रेल्वे – 254
तिवसा – 428
चिखलदरा – 93
नांदगांव खंडेश्वर – 571
भातकुली – 350
वरूड – 626
अचलपुर – 1116
मोर्शी – 677
चांदूर बाजार – 382
दर्यापुर – 684

Related Articles

Back to top button