अमरावती

जिले में तीन दिन दौरान 17 हजार किशोरवयीनों का हुआ टीकाकरण

90 केंद्रोें पर चला टीकाकरण का काम

अमरावती दि.6 – विगत 3 जनवरी से अमरावती शहर सहित जिले में 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले किशोरवयीनों का भी टीकाकरण करना शुरू किया गया है और 3 से 5 जनवरी के बीच तीन दिनोें के दौरान जिले के 90 केंद्रों पर 17 हजार से अधिक किशोरवयीनों का टीकाकरण किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, किशोरवयीनोें के टीकाकरण हेतु शुरू किये गये अभियान को 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले किशोरवयीनों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में इस अभियान के पहले दिन 3 जनवरी को 3 हजार 750 किशोरवयीनों ने को-वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. वहीं दूसरे दिन 4 जनवरी को 5 हजार 500 तथा 5 जनवरी को 8 हजार किशोरवयीनों को जिले के 90 टीकाकरण केंद्रों पर को-वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. इस आयुगुट के लाभार्थियों हेतु शहर व जिले में विशेष टीकाकरण केंद्र तैयार किये गये है तथा स्कुल व कॉलेज में भी पथक भेजकर किशोर वयीनों का टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही साथ खुद किशोरवयीन शालेय व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस अभियान को स्वयंस्फूर्त रूप से जबर्दस्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. जिससे यह अभियान दिनोंदिन अच्छी-खासी रफ्तार पकड रहा है.

Related Articles

Back to top button